कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। पॉलिथीन मुक्त भारत आंदोलन को सफल बनाने के लिए और लोगों में जन जागरूकता बढ़ाने के लिए आज राजाराम मूलचंद स्मारक जनसेवा हायर सेकेंडरी स्कूल चौधरी में कार्यक्रम आयोजित कर ग्रामीणों को व छात्र छात्राओं को जागरुक किया गया। प्रधानाचार्य शक्ति शंकर तिवारी ने पॉलीथिन के प्रयोग से होने वाली समस्याओं परेशानियों को बताते हुए इसके इस्तेमाल ना करने का संकल्प दिलवाया। कॉलेज प्रबंधक सत्येंद्र नाथ सचान ने पॉलीथिन के प्रयोग के दुष्परिणामों पर विचार व्यक्त करते हुए बताया कि यह पॉलिथीन प्रकृति एवं मानव जाति पर प्रतिकूल प्रभाव डालते हुए बहुत नुकसानदायक साबित हो रही है। उन्होंने सलाह देते हुए कहा कि जब बाजार जाएं तो कपड़े का थैला साथ लेकर जाएं विद्यालय से पॉलिथीन मुक्त के लिए रैली निकालकर लोगों को जागरुक किया गया। रैली को मुख्य अतिथि व प्रबंधक सत्येंद्रनाथ सचान ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। छात्र छात्राएं हाथों में पॉलिथीन मुक्त अभियान से संबंधित स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर नारे लगाते हुए चल रहे थे। रैली में प्रधानाचार्य शक्ति शंकर, अरविंद कुमार राजेंद्र कुमार महेंद्र आदि अध्यापक मौजूद रहे।
Read More »Jan Saamna Office
ब्लॉक सभागार में नेहरू युवा कार्यकर्ताओं ने किया कार्यक्रम
कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। कस्बे के मूसानगर रोड स्थित विकासखंड कार्यालय सभागार में नेहरू युवा केंद्र कानपुर द्वारा विकास खंड स्तरीय पड़ोस युवा संसद का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न ग्राम पंचायतों के युवाओं ने भाग लिया मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक कमल रानी वरुण ने युवाओं का आवाहन किया कि वह भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वाकांक्षी एवं विकास रूपी योजनाओं की जानकारी आम जन तक पहुंचाएं कार्यक्रम में मौजूद जिला महामंत्री कमलेश त्रिवेदी ने युवाओं से कहा कि उन्हें देश निर्माण में अपनी भूमिका निश्चित करनी चाहिए। जिससे राष्ट्र का बेहतर निर्माण हो सके प्रशिक्षण व कार्यक्रम आयोजक वीरेंद्र कुमार शुक्ला उर्फ बच्चेशुक्ला ने युवाओं को नेहरू युवा केंद्र द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन ऋषि तिवारी द्वारा किया गया कार्यक्रम में अमित तिवारी, अजय, रविशंकर, संध्या सिंह, सीमा मिश्रा, हिमांशु मिश्रा, प्रसनजीत, शिवम तिवारी, गरिमा साहनी, शेखर साहू, आलोक दुबे आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Read More »बेहतर परिवहन व्यवस्था उपलब्ध कराने हेतु बनाया जाये मोबिलिटी प्लान: मुख्य सचिव
परिवहन सहित अन्य सम्बन्धित विभागों को बेहतर ट्रांसपोर्ट मैनेजमेंट सिस्टम लागू करने हेतु विभागवार सुझाव यथाशीघ्र उपलब्ध करायें: डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय
राज्य स्तरीय टास्क फोर्स आॅन मोबिलिटी की बैठक आहूत
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय ने निर्देश दिये हैं कि प्रदेश के नागरिकों को बेहतर परिवहन व्यवस्था उपलब्ध कराने हेतु मोबिलिटी प्लान बनाया जाये। जिस हेतु सम्बन्धित विभागों से सुझाव प्राप्त करने के साथ-साथ बेहतर मैनेजमेंट सिस्टम हेतु अनुभवी विशेषज्ञ का चयन नियमानुसार कराने हेतु आवश्यक कार्यवाहियां प्राथमिकता पर सुनिश्चित करायी जायें। उन्होंने कहा कि आम नागरिकों को आवागमन में किसी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिये। मुख्य सचिव आज शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में राज्य स्तरीय टास्क फोर्स आॅन मोबिलिटी की बैठक कर आवश्यक निर्देश दे रहे थे। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि परिवहन सहित अन्य सम्बन्धित विभागों को बेहतर ट्रांसपोर्ट मैनेजमेंट सिस्टम लागू करने हेतु विभागवार सुझाव यथाशीघ्र उपलब्ध कराना होगा। बैठक में प्रमुख सचिव परिवहन अराधना शुक्ला, प्रमुख सचिव आवास नितिन रमेश गोकर्ण, परिवहन आयुक्त पी0 गुरू प्रसाद सहित सम्बन्धित विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।
गुरुपूर्णिमा पर ’सुखमय जीवन की कला’ पुस्तक का विमोचन
कानपुर, पंकज कुमार सिंह। तथागत गौतम बुद्ध की देसना पर आधारित पुस्तक ’सुखमय जीवन की कला’ का विमोचन किया गया। इस मौके पर मौजूद विद्वानों ने अपने विचार रखे, बीएसएनएल के पूर्व मंडल अभियंता एसबी सैनी द्वारा लिखी इस पुस्तक को मौजूद लोगों को भेट किया गया, पुस्तक के लेखक एसबी सैनी ने कहा की इस दिन की शुरुआत तथागत गौतम बुद्ध ने सारनाथ में अपने पांच शिष्यों को ज्ञान देकर की थी। तभी से गुरु शिष्य की परंपरा के साथ असादी या वर्षवास की शुरुआत हुई। आज के दिन बुद्ध की देसना के सार को समेटे पुस्तक का लोकार्पण कर खुशी रही है। उन्होंने कहा की यह पुस्तक ज्ञान के प्रकाश की किरण साबित होगी जो समाज में तर्क और विज्ञानं की ओर लोगों को अग्रसर करेगी।
शहर के भौती निकट बनपुरवा स्थित बुद्धविहार में आयोजित कार्यक्रम में साढूराम कुशवाह, महेश कुशवाह, सीताराम बौध्द, प्रेम कुशवाह, प्रकाश कुशवाहा, सरोज कुशवाहा गोविन्द कुशवाहा आदि मौजूद रहे।
मिड डे मिल की गुणवत्ता देखने अचानक पहुंचे जिलाधिकारी
कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी विजय विश्वास पन्त ने मिड डे मील की गुणवत्ता देखने हेतु श्री नगर स्थित मिड डे मिल का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने यहां पर बनने वाले मसाले, तेल की पैकिंग तथा उसकी गुणवत्ता को देखा निरीक्षण के दौरान प्रयोग किये जाने वाले मसाले व तेल अच्छी कम्पनी के प्रयोग किये जा रहे थे। उन्होंने स्तेमाल होने वाले पानी को भी देखा जो साफ मिला, चावल, दाल की गुणवत्ता को देखा। आज बनी तहरी को खाकर उसकी गुणवत्ता चेक की तहरी में गाजर, आलू पड़ी थी सोया बिन की मात्रा कम थी उन्होंने कहा कि जो खाना तैयार किया जाये उसमे पड़ने वाली सभी चीज बराबर मात्रा में डालने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने तहरी को खाकर देखा जिसमें मिर्च की मात्रा ज्यादा थी उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि बच्चों को खाना है। इसमें तीखा कम बनाया जाये।
Read More »लाभार्थीपरक योजनाओं में छूटे पात्रों का चिन्हांकन कर दिया जाये लाभ: डीएम
स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अभियान में शौचालय बनवाने में लाये आपेक्षित प्रगति अधिकारी: राकेश कुमार सिंह
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह द्वारा कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में लाभार्थीपरक योजनाओं की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वर्तमान में संचालित विकास, कल्याणकारी एवं लाभार्थीपरक योजनाओं में छूटे हुए पात्र लाभार्थियों का चिन्हांकन व ग्राम सभाओं में खुली बैठक कर ली जाये। उन्होंने कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण का कार्य 1 से 31 अगस्त तक किया जाना है जिसकी तैयारी सभी ग्राम पंचायत, ब्लाक स्तर व जिलास्तर पर लगे अधिकारी, कर्मचारी पूर्ण कर ले। उक्त सर्वेक्षण कार्य समय से पूर्ण करने हेतु जनपद की ग्राम पंचायतों में सर्वेक्षण कर्मचारी, न्याय पंचायत स्तर पर एक पर्यवेक्षक एवं प्रत्येक विकास खण्ड स्तर पर सर्वेक्षण कार्य के अनुश्रवण एवं सहयोग के लिए जनपद स्तरीय एक अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
कल का भविष्य पढ़ाई के बजाय स्कूल में भर रहा है-पानी
कानपुर, अर्पण कश्यप। सरकारी प्राथमिक विद्यालय जहॉ बच्चे पढ़ने जाते है। अपना कल अपने आज से बेहतर बनाने के लिये मॉ बाप प्राईवेट स्कूलों की फीस न भर सकने के कारण सरकारी स्कूल में बच्चों को पढ़ने भेजते है। लेकिन यहॉ तो नजारा कुछ और ही देखने को मिलता है, यहॉ अध्यापक बच्चों से पानी भराती है और रोज नियमावली से बदल-बदल कर बच्चे पानी भरने जाते है। अफसोस की हम बच्चों को पॉच से छः घंटे विश्वास पर स्कूल में टीचरो के भरोसे छोड़ देते है कि पढ़ लिख कर उनका कल बेहतर होगा पर यहॉ तो उन्हे पानी भरना सीखाया जाता है। वहीं कुछ स्कूलो में स्कूल प्रबधंको से इस विषय में जानकारी करने पर बताया की हमारे स्कूलों में पानी की कोई व्यवस्था नहीं हैंडपम्प था जो कि सूख गया पर क्या बच्चों से पानी भराना कहॉ तक उचित है। लेकिन सरकार की माया सरकार ही जाने दबी जुबान से टीचरों ने ही स्वयं बताया कि हैंडपम्प के लिये कई बार ऊपर तक कहा गया है, पर कोई सुनवाई नहीं हुयी है। वहीं स्कूल भवन की बात करें तो सरकारी भवन कभी भी ढ़ह सकता है छत जर्जर हो चुकी है। डर के साये में टीचर और बच्चे छत के नीचे बैठते है। या यू कहे के पैरेंटस स्वयं ही बच्चों को मौत के मुंह में भेज रहे है। पर प्रशासन कान में तेल डाले बैठी है और किसी बड़े हादसे का इन्ताजर कर रही है।
क्या कहना है, बीएसए का….!
साढ़े 15 वर्ष बीते लेकिन नहीं मिली सरकारी सहायता
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। जम्मू कश्मीर में 7 फरवरी 2003 को सेना द्वारा चलाये गये आॅपरेशन में आतंकवादियों से लोहा लेते हुये शहीद हुये गांव अर्जुनपुर के सैनिक जवान उमेश कुमार की शहादत के करीब साढ़े 15 वर्ष बीत जाने के बाद भी उसकी विधवा व परिवार को शासन से मिलने वाली सहायता अभी तक नहीं मिली है और शहीद की विधवा ने नीचे से लेकर ऊपर तक हर चैखट पर दस्तक देकर सहायता की गुहार लगायी है।
शहीद सैनिक लांस नायक उमेश कुमार की विधवा पत्नी श्रीमती अनीता देवी निवासी गांव अर्जुनपुर चंदपा, हाल निवासी वसुन्धरा पुरम कालौनी की ओर से प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भारतीय नागरिक कल्याण एवं अपराध निरोधक समिति के कानूनी सेवा केन्द्र के संयोजक तरूण शर्मा एड़. ने भेजे पत्र में कहा है कि साढ़े 15 वर्ष बीतने के बाद भी शहीदांे की विधवाओं को शासन द्वारा देय आर्थिक सहायता भूमि तथा पेट्रोल पम्प आदि कुछ भी प्रदान न करने के लापरवाह दोषियों के खिलाफ कार्यवाही कर शहीद के पुत्र व पत्नी के जीवन व भविष्य हेतु देय सुविधायें शीघ्र प्रदान की जायें।
पोखर में नहाने गये बच्चों में 1 बच्चा डूबाः मौत
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। जनपद अलीगढ़ की कोतवाली इगलास क्षेत्र के व कस्बा मुरसान के पास स्थित गांव बगुली में आज बारिश के समय पोखर में नहाने गये कई बच्चों में से 1 बच्चे की पोखर में डूबकर दर्दनाक मौत हो गई जबकि अन्य बच्चे पोखर में से निकल आये और घटना की सूचना परिजनों को दी। घटना से गांव में भारी कोहराम मच गया है।
बताया जाता है कि रात्रि से हो रही बारिश से जहां खेत-खलिहान व पोखर पानी से भर गई हैं वहीं आज गांव बगुली में कुछ बच्चे खेलते व नहाते हुये गांव के पास में बनी गौशाला पर पहुंच गये और गौशाला के पास ही पोखर है तथा इस पोखर में बच्चे नहाने के लिये चले गये और ऊंचाई से कूद-कूद कर नहा रहे थे।
वंचित लाभार्थियों का सत्यापन करेगी टीम
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। लाभार्थी परक एवं कल्याणकारी योजनाओं विभिन्न पेंशन, अन्त्योदय राशन कार्ड, पात्र गृहस्थी राशन कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा योजनान्तर्गत (आयुष्मान भारत नेशनल हैल्थ प्रोटेक्शन मिशन) में छूटे हुए पात्र लाभार्थियों को चिन्हांकन किये जाने हेतु नगर पालिका के 27 कर्मचारियों की टीम बनायी गई है जो कि पात्र छूटे लाभार्थियों का सर्वे करेगी तथा टीम को आज पालिका में ट्रेनिंग भी दी गई।
Read More »