वाहन स्वामी अपने बकाया कर की अदायगी जमा करे : आर.के. सरोज
रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। उत्तर प्रदेश परिवहन आयुक्त, लखनऊ द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में कार्यालय सहायक संभागीय परिवहन रायबरेली राजस्व हित में 27 मार्च 2022 को खुला रहेगा। कार्यालय में राजस्व वसूली सम्बन्धित समस्त कार्य व प्रवर्तन कार्यवाही में बंद/चालान की गयी वाहनों को प्रशमित व अवमुक्त करने की कार्यवाही की जायेगी। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) आर.के. सरोज ने जानकारी देते हुए वाहन स्वामियों से अनुरोध किया है कि राजस्व हित में अपने वाहनों के प्रति देय बकाया कर की अदायगी करें।
Read More »