Saturday, February 1, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार (page 1220)

मुख्य समाचार

मुख्यमंत्री ने जनपद में लगभग 834 करोड़ रूपये की 381 विकास परियोजनाओं का किया लोकार्पण एवं शिलान्यास

रायबरेली ,पवन कुमार गुप्ता।  उत्तर प्रदेश के मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने जनपद में लगभग 834 करोड़ रुपये की लागत की 381 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।इसमें लगभग 84 करोड़ रुपये से अधिक की 76 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं 750 करोड़ रुपये से अधिक की 305 परियोजनाओं का शिलान्यास सम्मिलित हैं।

सीएम योगी ने पेंशन और मानदेय बढ़ाने का किया ऐलान :-मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आशा, एएनएम एवं आंगनबाड़ी के मानदेय को बढ़ाने की प्रक्रिया चल रही है।उन्होंने कहा कि जनता के हित का कार्य करने वालों के साथ सरकार हमेशा खड़ी रहेगी।प्रदेश सरकार के कोटे से मिलने वाले मानदेय को 750 रुपए से बढ़ाकर 1500 रुपए किए जाने की घोषणा की है।प्रदेश सरकार द्वारा विगत 4.5 वर्षों में 4.50 लाख नौजवानों को सरकारी नौकरी, 01 करोड़ 61 लाख लोगों को रोजगार तथा 60 लाख लोगों को स्वतः रोजगार की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।

Read More »

पी.एम.एस. संघ की जिला कार्यकारिणी का हुआ गठन

महाराजगंज/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।   पी. एम. एस. संघ की जिला कार्यकारिणी की चुनावी बैठक आज सम्पन्न हुई।जिसमें संघ के चुनाव जिसकी अधिसूचना 15 दिन पहले जारी कर दी गई थी उसकी चर्चा हुई।किसी पद पर किसी को चुनावी में न कूदने से सर्व सम्मति से नई कार्य कारणी का गठन कर दिया गया।जिसमें निम्न पदाधिकारी चुने गए।डॉ. मनोज शुक्ला,अध्यक्ष,डॉ. शरद कुशवाहा सचिव,महामन्त्री ,डॉ. रेनू चौधरी,उपाध्यक्ष महिला,डॉ. बीरबल,उपाध्यक्ष प्रथम,डॉ. अभिशेक सिंह,उपाध्यक्ष द्वितीय,डॉ. ज्ञान सिसोदिया,सम्पादक, डॉ. आनन्द शंकर,कोषाध्यक्ष,डॉ. ब्रजेश सिंह एवम डॉ. प्रेम शुक्ला कार्यकारिणी सदस्य पद पर चुने गए।सम्पूर्ण चुनाव अधिकारियों एवम अध्यक्षता कर रहे सी.एम.ओ. डॉ. बीरेंद्र सिंह एवम समस्त अधीक्षक व उपस्थित चिकित्सा अधिकारियों की देख रेख में सम्पन्न हुआ।

Read More »

न्यू कानपुर सिटी को मंजूरी : चकेरी, कुलगाँव और रूमा में भी बनेगा टाउनशिप

राघवेंद्र सिंह,कानपुर। कानपुर विकास प्राधिकरण की बोर्ड बैठक हुई सम्पन्न। नए साल के मौके पर कानपुर में टाउनशिप योजनाओं में लोग हजारों प्लॉट खरीद सकेंगे। मीटिंग में जहां 26 साल बाद न्यू कानपुर सिटी योजना को बसाने को बोर्ड की मंजूरी मिली। वहीं चकेरी, कुलगांव, रूमा, बिनगवां और सिंहपुर में टाउनशिप बसाई जाएगी।चकेरी, कुलगांव और रूमा में 1 हजार एकड़ में टाउनशिप बसाई जाएगी। वहीं बिनगवां में 47 हेक्टेअर और सिंहपुर में 54 हेक्टेअर में निजी टाउनशिप डेवलप की जाएगी। वर्ष-2031 तक के लिए बने मास्टर प्लान के ड्राफ्ट पर सहमति बन गई है। मार्च तक इस पर अंतिम मुहर लगाई जाएगी। न्यू कानपुर सिटी योजना के लिए सिंहपुर से मैनावती रोड और कल्याणपुर से सिंहपुर के बीच योजना का पहले चरण का काम शुरू होगा।

Read More »

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दिया दहेज प्रथा व घरेलू हिंसा रोकथाम का संदेश

राघवेंद्र सिंह,कानपुर। गोविंद नगर थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाको एवं कच्ची व मलिन बस्तियों में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से महिला हेल्पलाइन 1090 एवं 112 हेल्पलाइन के बारे में जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसके माध्यम से महिलाओं को हो रही घरेलू हिंसा, दहेज के लिए प्रताड़ित करना व अन्य अपराधो से बचाव के तरीके बताए व समझाएं गए। जिस दौरान पुलिस टीम मे प्र0नि0 रोहित तिवारी, उप0नि0 छत्रपाल सिंह, म0 का0 मनीषा, का.0 नीलू यादव मौजूद रहे। साथ ही नाटक करने वाले 5 लोग महेश, दीपक, आरती, निधि, अलका उपस्थित रहे। जिन्होंने नाटक कर विभिन्न कॉलम के माध्यम से लोगों को जागरूक कर समझाया कि ’सावधान रहें सुरक्षित रहें जरूरत पड़ने पर महिला हेल्पलाइन 1090 व 112 हेल्पलाइन नंबर पर कॉल जरूर करें।

Read More »

भारतीय किसान यूनियन भानु के प्रदेश अध्यक्ष ने शुरू की भूख हड़ताल

फिरोजाबाद। किसान आंदोलन से अलग राह पर चलने वाले भारतीय किसान यूनियन भानु ने अब मांग पूरी न होने पर आंदोलन की राह पकड़ ली है। भानु गुट के प्रदेश अध्यक्ष ने प्रदेश कार्यालय पर भूख हड़ताल शुरू कर दी है। कुछ माह पूर्व डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा और कृषि मंत्री भाकियू के आंदोलन में पहुंचे थे। जहां मांगों को लेकर ज्ञापन दिया गया था, लेकिन मांगों को अभी तक पूरा नहीं किया गया।

Read More »

कांग्रेसियों ने मनाया पार्टी का 137 वां स्थापना दिवस

फिरोजाबाद। जिला कांग्रेस कमेटी के घर संसार स्थित कार्यालय पर कांग्रेस का 137 वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्थापना दिवस पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव व जनपद प्रभारी आशुतोष दीक्षित ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर आशुतोष दीक्षित ने कहा कि जब देश आजाद हुआ उस वक्त देश के हालात विषम परिस्थितियों में थे। देश में गरीबी, सामाजिक बुराइयों को दूर करने के उद्देश्य व गुलामी की दासता से मुक्ति पाने के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस संगठन की स्थापना 28 दिसंबर 1885 में की गई थी।

Read More »

विधानसभा चुनाव से पहले अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड

पुलिस ने अवैध हथियार और बनाने के उपकरण समेत एक आरोपी को किया गिरफ्तार, दूसरा फरार
टूंडला, फिरोजाबाद। विधानसभा चुनाव से पहले टूंडला पुलिस ने अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर दिया। पुलिस ने अवैध हथियार और बनाने के उपकरण समेत एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जबकि उसका दूसरा साथी भागने में सफल हो गया।एसपी सिटी मुकेश चंद्र मिश्र ने बताया कि सीओ टूंडला अभिषेक मिश्र के नेतृत्व में इंस्पेक्टर टूंडला राजेश पांडे ने मुखबिर की सूचना पर लाइनपार क्षेत्र के गांव अनवारा में अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री पर छापामार कार्रवाई की। जहां पुलिस को देखकर हथियार बना रहे आरोपी भागने लगे।

Read More »

जीएसटी करों की बढ़ रही दरों के विरोध में व्यापारियों ने दिया ज्ञापन

सिकंदराराऊ। जीएसटी विभाग द्वारा लगातार आवश्यक वस्तुओं पर कर की दरें बढ़ाई जा रही है। बढ़ती करो की दरों के विरोध में उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय वित्त मंत्री के नाम संबोधित एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी वेद सिंह चौहान को सौपा। सौपे गए ज्ञापन में वक्ताओं ने कहा है कि पैकिंग के लिए तैयार की जाने वाले बॉक्स पर जीएसटी 12% से बढ़ाकर 18% कर दी गई है। आम जनता के प्रयोग में आने वाले फुटवेयर पर जीएसटी की दरें 5% से 12% कर दी गई । कपड़े रेडीमेड में होजरी पर 5% से जीएसटी दर बढ़ाकर 12% कर दी गई। सोने के आभूषणों पर जीएसटी दरें 3% से बढ़ाकर 5% कर दी गई है। उन्होंने कहा कि जीएसटी लगाए जाते समय सरकार ने वादा किया था कि पर्याप्त कलेक्शन होने पर जीएसटी की दरें कम की जाएंगी ।

Read More »

ग्राम प्रधान ने किए कंबल वितरित

सिकंदराराऊ। ग्राम मुबारिकपुर में शीत लहर को देखते हुए तहसील प्रशासन द्वारा कंबल वितरण किया गया। इस अवसर पर लेखपाल धीरेंद्र सिंह यादव, ग्राम प्रधान रूम सिंह , रिंकू शर्मा , मनवीर पुंडीर, शिवकुमार शर्मा, पुष्पेंद्र, अमोल शर्मा ,धर्मवीर पुंडीर, शैलेश पुंडीर ,मोहन , अनिल आदि उपस्थित रहे।

Read More »

ऑपरेशन प्रहार के अंतर्गत आबकारी टीम द्वारा की गई चेकिंग

हाथरस। शासन व आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश के आदेशों के अनुपालन में जिलाधिकारी/ पुलिस अधीक्षक,जनपद हाथरस के निर्देशन में जनपद हाथरस में अवैध शराब निर्माण/बिक्री/परिवहन/भंडारण/इत्यादि के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान ऑपरेशन प्रहार के अंतर्गत जिला आबकारी अधिकारी हाथरस श्री सुबोध कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में आबकारी टीम द्वारा जनपद हाथरस में ग्राम नहरोई तथा ग्राम लहरा मै दबिश/चेकिंग की गई कहीं से भी कोई अवैध मदिरा की बरामदगी नहीं हुई। दोनों ग्रामों में ग्राम प्रधान व संभ्रांत लोगों की उपस्थिति में चौपाल लगाकर अवैध अड्डों से मदिरा का सेवन न करने का अनुरोध किया गया। तथा ग्राम में कहीं भी अवैध मदिरा की बिक्री होने की सूचना तत्काल आबकारी विभाग एवं पुलिस विभाग को देने का अनुरोध किया गया। नगला भूस चौराहे पर वाहनों की तलाशी ली गई।

Read More »