Thursday, January 23, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार (page 224)

मुख्य समाचार

नंदनी यादव बनी क्रीड़ा भारती की ब्रांड एंबेसडर

-क्रीडा भारती ने खिलाड़ियों को गौरव सम्मान से किया सम्मानित
फिरोजाबाद। क्रीड़ा भारती द्वारा जिला सम्मेलन का आयोजन रामा कन्या इंटर कॉलेज मोहन नगर में किया गया। इस दौरान खिलाड़ियों को गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ क्रीड़ा भारती क्षेत्र संयोजक राजेश कुलश्रेष्ठ व विभाग कार्यवाह बृजेश द्वारा मां भारती व हनुमान जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। दीप प्रज्वलन महानगर सहकार्यवाह अभिषेक व महानगर अध्यक्ष रोहित द्वारा किया गया। उद्घाटन सत्र को सम्बोधित करते हुए प्रांत सह मंत्री अभिषेक मित्तल क्रांति ने कहा कि क्रीड़ा भारती का गठन देश में खेलों को बढ़ावा देने के लिए हुआ। खेलों के माध्यम से खिलाड़ियों के चरित्र का निर्माण व खिलाड़ियों के माध्यम से राष्ट्र के निर्माण के संकल्प के साथ संगठन पूरे देश में कार्य कर रहा है। कार्यक्रम का संचालन महानगर मंत्री नानू उपाध्याय ने किया। प्रथम सत्र में महानगर महिला शक्ति प्रमुख स्नेहलता शर्मा व आकांक्षा मित्तल ने दाऊदयाल डिग्री कालेज की खिलाड़ी सुप्रिया, भावना (पावर लिफ्टिंग) मुस्कान, काजल, नेहा (फैन्सिंग), सीमा, रीना, भावना, ध्रुव, प्रियांशु (एथलेटिक्स) को खिलाड़ी गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया।

Read More »

जिले में आदर्श आचार संहिता का सुचारु रूप से पालन किया जायेः जिला निर्वाचन अधिकारी

कानपुरः जन सामना संवाददाता। लोकसभा सामान्य निर्वाचन- 2024 का शंखनाद हो गया है। लोक सभा सामान्य निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराने के लिये ज़िला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि जिले में आदर्श आचार संहिता का सुचारु रूप से पालन किया जाये। उन्होंने निर्देश दिए कि आचार संहिता के दौरान नई परियोजनाओं अथवा कार्यक्रमों अथवा वित्तीय स्वीकृतियों की घोषणाओं अथवा शिलान्यास आदि का पूर्ण रूप से निषेध किया गया है। साथ ही शासकीय योजनाओं हेतु नव स्वीकृति बनाना भी निषेध किया गया है।
यह अवगत कराया कि निर्वाचन के समय मे कोई भी सरकारी कर्मचारी पॉलिटिकल एक्टिविटी में शामिल नहीं हो सकता। अगर ऐसा होता है तो इसे भी अचार संहिता का उल्लंघन माना जाएगा और कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
निर्वाचन के समय मंत्रीगणों द्वारा ऑफिसियल वाहनों का प्रयोग राजनैतिक कार्याे के लिए निषेध किया गया है। किसी भी दशा में बिना अनुमति के लाउडस्पीकर का प्रयोग निषेध किया गया है। किसी भी जुलूस/रैली के लिए जगह, समय और रुट का निर्धारण पहले से करके पुलिस प्रशासन से अनुमति लेना अनिवार्य है। बिना पूर्व सूचना के किसी भी जुलूस/रैली को अनुमति नहीं दी जाएगी। ऑफिसियल कार्याे को कैम्पेनिंग के कार्याे में मिक्स नहीं किया जाएगा।
किसी भी प्रकार का प्रलोभन चाहे आर्थिक अथवा कोई और तरह से मतदाताओं को देना निषेध है। निर्वाचक के द्वारा किसी भी प्रकार की जातीय और साम्प्रदायिक अपील नहीं की जाएगी।
दूसरी पार्टियों व उनके कार्यकर्ताओं के द्वारा असत्यापित आरोपों और विकृतियों के आधार पर किसी की आलोचना नहीं की जाएगी। किसी भी धार्मिक स्थल का प्रयोग चुनाव प्रचार (जैसे भाषणों, पोस्टरों, बैनरों) के लिए नहीं किया जाएगा।
पोलिंग स्टेशनो के 100मीटर दायरे के अंदर किसी भी प्रकार की चुनावी मीटिंग, कनवेनसिंग, कोई भी आपत्तिजनक कार्य या कोई भी कैम्पेनिंग करने की अनुमति नहीं होगी।

Read More »

देश की अर्थव्यवस्था को 5 ट्रिलियन इकोनामी बनाने के लिए हम सभी को अपना-अपना योगदान करना होगाः मुख्य सचिव

लखनऊः जन सामना डेस्क। उप्र के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने बख्शी तालाब स्थित एस आर ग्रुप में ‘वन ट्रिलियन डॉलर इकोनामी’ पर छात्रों को व्याख्यान दिया। उत्तर प्रदेश सरकार की अर्थव्यवस्था 1 ट्रिलियन डॉलर कैसे की जा सकती है, जिस पर इंजीनियरिंग के इलेक्ट्रिकल,मैकेनिकल,सिविल, इलेक्ट्रॉनिक ,कंप्यूटर साइंस, इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, आयुष, एमबीए विभाग के 500 बच्चों ने उनके द्वारा दिए गए सुझाव को बहुत ध्यान से सुना।
अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने कहा कि 2017 में उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था 12.50 लाख करोड़ रुपए थी। वर्ष 2017 में चरणबद्ध तरीके से व्यापार को ईज ऑफ डूइंग बनाकर 25.50 लाख करोड़ रुपए की अर्थव्यवस्था बनाई गई। वर्ष 2027 तक उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश को डॉलर 1 ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य रखा है, जो की 82 लाख करोड़ रुपए की अर्थव्यवस्था होगी।
उन्होंने प्रधानमंत्री के 15 अगस्त, 2022 के भाषण का संदर्भ लेते हुए कहा कि देश की अर्थव्यवस्था को 5 ट्रिलियन इकोनामी बनाने के लिए चरणबाद तरीके से हम सभी को अपना-अपना योगदान करना होगा।

Read More »

खाद्य विभाग के अधिकारियों ने खाद्य पदार्थों की जांच

कानपुरः संवाददाता। खाद्य विभाग के सहायक आयुक्त ग्रेड-2 विजय प्रताप सिंह द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया गया कि स्वरूप नगर स्थित मधुराज नर्सिंग होम वाली गली में खाद्य विभाग की फूड सेफ्टी ऑन व्हील्स नामक प्रयोगशाला द्वारा खाद्य पदार्थों की मौके पर जाँच की गयी। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उप्र व भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण, नई दिल्ली द्वारा संचालित मोबाइल प्रतोगशालाल द्वारा मौके पर जांच की सुविधाओं का लाभ खाद्य कारोबारी व अन्य उपभोक्ता उठा रहें हैं। खाद्य कारोबारकर्ता एवं आम जनमानस को खाद्य पदार्थों में मिलावट के घरेलू तौर पर जांच के बारे में बताते हुए जागरूक किया गया।

Read More »

ब्रज की होलीः बरसाना में लठमार से पहले बरसेंगे लड्डू

मथुरा: संवाददाता। ब्रज के बरसाना में लठामार होली का अपना एक अद्भुत महत्व है ही, लेकिन लठामार होली से एक दिन पहले श्रीराधारानी के मंदिर में लड्डू होली का खूब जश्न मनाया जाता है। वैसे तो लड्डू खुशी के मौके पर बांटे जाते हैं, लेकिन बरसाना में लट्ठमार होली से ठीक एक दिन पहले लोगों पर अबीर गुलाल की तरह लड्डू फेंके जाते हैं। फाल्गुन माह में शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को बरसाना में लड्डू होली का आयोजन होता है। रविवार को श्रीजी महल में। लड्डू होली मनाई जायेगी। नंदगांव से पांडा होली का निमंत्रण देने आता है। शाम को मंदिर में सेवायत गोस्वामियों द्वारा समाज गायन होता है। बरसाने के लोगों द्वारा उस पांडा का स्वागत बड़े धूमधाम से कुंटलों लड्डूओं से स्वागत किया जाता है। वहीं नंदगांव का पांडा नाचते गाते लड्डू खाता है।

Read More »

समाधान दिवस में आला अधिकारियों ने सुनीं शिकायतें, शीघ्र निस्तारण के दिए निर्देश

रायबरेली। तहसील डलमऊ में संपूर्ण समाधान दिवस पर जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने पुलिस अधीक्षक अभिषेक अग्रवाल के साथ लोगों की समस्याएं सुनीं। जिलाधिकारी ने लोगों की समस्याएं सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि लोगों की समस्याओं का गुणवत्तापरक, समयबद्ध तरीके से निस्तारण कराया जाए। समस्याओं का निस्तारण करते समय दोनों पक्षों की बातें अवश्य सुनी जाए। उनके सामने बिजली, पानी, सड़क, सुरक्षा, राजस्व, स्वास्थ्य विकास और पेंशन से संबंधित मामले आए। पुलिस अधीक्षक अभिषेक अग्रवाल ने आए हुए लोगों की सुरक्षा संबंधी समस्याएं सुनी।

Read More »

बूथ पर महिला, वृद्ध और दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा का ध्यान रखा जाएः जिला निर्वाचन अधिकारी

रायबरेली। लोकसभा चुनाव 2024 का आगाज हो चुका है और अब जिला प्रशासन भी पूरी मुस्तैदी में दिख रहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा अव्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के कड़े निर्देश दिए जा रहे हैं साथ आचार संहिता के नियमों के पालन में कोई ढिलाई न बरती जाए इसके भी निर्देश दिए गए।
इसी दरम्यान आज जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षिता माथुर ने पुलिस अधीक्षक अभिषेक कुमार अग्रवाल के साथ जनपद में बूथों का निरीक्षण किया। इसके अंतर्गत उन्होंने विकास खंड डलमऊ के प्राथमिक विद्यालय कठगर और पूर्व माध्यमिक विद्यालय चंद्रभूषडगंज घोरवारा का निरीक्षण किया।

Read More »

बेटी बचाओ -बेटी पढ़ाओ प्रतिमा का किया अनावरण

मथुराः संवाददाता। जिला प्रोबेशन अधिकारी विकास चन्द्र ने अवगत कराया है कि भारत सरकार एवं राज्य सरकार लगातार बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ को बढ़ावा देने हेतु वृहद स्तर पा प्रचार-प्रसार कर रही है। साथ बालिकाओ के उत्थान हेतु विभिन्न प्रकार की योजनाओं का संबालन भी किया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक 16 मार्च, 2024 को राजीव भवन, मथुरा में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ की प्रतिमा का अनावरण किया गया। इस दौरान बुद्धि मिश्रा, जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं अन्य कर्मचारिगण उपस्थित रहे।
मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना द्वारा बताया गया कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ की प्रतिमा का अनावरण करने का उद्देश्य लोगों को कन्या भ्रूण हत्या से रोकना, बालिकाओं को समान अधिकार देना एवं उनकी भागीदारी सुनिश्चित करना है। जिला प्रोबेशन अधिकारी विकास चन्द्र द्वारा बताया गया है कि विभाग द्वारा बालिकाओं के संरक्षण हेतु विभिन्न प्रकार की योजनाओं चलायी जा रही है जिससे बालिकायें आत्मनिर्भर बन रही हैं।

Read More »

लोकसभा चुनाव 2024: 19 अप्रैल को पहले चरण की वोटिंग, रिजल्ट 4 जून को

नई दिल्लीः कमल नैन नारंग। मुख्य चुनाव आयुक्त ने शनिवार को दिल्ली में पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि पिछली बार की तरह इस बार भी लोकसभा चुनाव 7 चरणों में आयोजित किए जाऐंगे। 19 अप्रैल को पहले चरण की वोटिंग होगी, और रिजल्ट 4 जून को जारी कर दिया जाएगा। चुनाव आयोग के मुताबिक, दूसरा चरण की वोटिंग 26 अप्रैल को होगी। इसी तरह तीसरा चरण की वोटिंग 7 मई, चौथा चरण की वोटिंग 13 मई, पांचवे चरण की वोटिंग 20 मई, छठे चरण की वोटिंग 25 मई और सातवे चरण की वोटिंग 1 जून को होगी।

Read More »

होलीः बाजार में बढ रहा ’हर्बल गिफ्ट पैक’ का प्रचलन

मथुरा: संवाददाता। होली ब्रज मं हुड़दंग का पर्याय नहीं है। भले ही प्रचलन में होली का हुडदंग वाक्य खूब चलता है लेकिन ब्रज की होली में हुडदंग नहीं सौहार्द और सौम्यता का समावेस है। बाजार में भी होली को लेकर तरह तरह के प्रयोग होते हैं। ब्रज में लाखों की संख्या में देश विदेश से होली मनाने के लिए लोग आते हैं। बाजार भी इसके लिए पूरी तैयारी करता है। इस बार बाजार में हर्बल गिफ्ट पैक लोगों को आकर्षित कर रहे हैं। जैसे जैसे होली नजदीक आ रही है वैसे वैसे लोग होली की मस्ती में नजर आ रहे हैं। गुलाल, रंग बनाने वाली कंपनियां भी मार्केट में उतरी हुई हैं। मटका गुलाल के मलिक अभिषेक अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया गया हमारे पास गुलाल की बहुत सारी रेंज उपलब्ध है हमने विभिन्न प्रकार के गिफ्ट पैक बनाए हैं जो आपके बजट के अनुसार आप अपने प्रेमियों एवं मिलने वालों को होली पर उपहार स्वरूप दे सकते हैं उत्तर भारत के अधिकतम जिलों एवं पूरे उत्तर प्रदेश में एक डीलर नेटवर्क तैयार किया गया है जिस पर हमारे सभी उत्पाद उपलब्ध होंगे हमारा उत्पादों का विशेष आकर्षण एक सिलेंडर है जिससे गुलाल की बौछार की जा सकती है हमारी पूरी उम्मीद है।

Read More »