Thursday, January 23, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार (page 3502)

मुख्य समाचार

अस्थाई न्यायालयों के लिये वकीलों ने शुरू किये प्रयास

घाटमपुर, कानपुर, जन सामना संवाददाता। तहसील मुख्यालय में अपर सिविल जज जूनियर डिवीजन व अपर जिला जज न्यायालय की स्थापना एवं स्थायी निर्माण सिविल जज के नाम भूमि दर्ज कराने के लिये स्थानीय अधिवक्ताओं ने लिखा-पढ़ी शुरू कर दी है। पूर्व लायर्स एसोसिएशन अध्यक्ष कुलदीप सिंह परमार ने बताया कि प्रशासनिक न्यायमूर्ति (क्षेत्र कानपुर देहात) व जनपद न्यायाधीश कानपुर देहात को समस्त अधिवक्ताओं की ओर से पत्र भेजकर अहम बिन्दुओं पर गौर करके अधिवक्ता हित एवं आम जनमानस व वादकारियों के हित मे सकारात्मक रूख अपनाते हुये समुचित कार्यवाही व दिशा निर्देश देने की गुजारिश की गयी। स्थानीय निर्माण में हो रही देरी को देखते हुये, वकील दोनो कोर्ट हेतु एक विशाल हाल कोर्ट रूम के रूप में तैयार करके देने को पूर्व की तरह तैयार है। ताकि स्थाई न्यायालय के निर्माण तक सिविल जज सीनियर डिवीजन व अपर जिला जज कोर्ट का संचालन भी सिविल जज जूनियर डिवीजन घाटमपुर की तरह हो सके साथ ही फैमिली न्यायालय के मामले भी पीड़ित महिलाओं की स्थिति को देखते हुये अपर जिला जज कोर्ट में सुने जा सकेंगे। जो सस्ताशीघ्र, सुलभ न्याय दिलाने की दिशा में एक सार्थक प्रयास होगा।

Read More »

सड़क हादसों में दो लोगों की मौत, तीन घायल

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। अलग-अलग थाना क्षेत्र अंतर्गत हुये सड़क हादसों में दो युवकों की मौत हो गयी। जवकि तीन युवक घायल हो गया। घायल को उपचार के लिये जिला अस्पताल लाया गया है। शुक्रवार शाम गांव चंडिका निवासी 35 वर्षीय ललित कुमार पुत्र मानिकचंद्र अपने चाचा प्रमोद कुमार निवासी कमलानगर, आगरा के साथ एक्टिवा से आगरा जा रहे थे। मोहम्मदाबाद मोड़ के समीप ट्रक ने चाचा-भतीजे को अपनी चपेट में लेकर रौंद दिया। जिससे ललित की मौके पर मौत हो गई, जबकि चाचा प्रमोद व शंकरपाल पुत्र रामपाल घायल हो गए। गुस्साए ग्रामीणों ने जाम लगाने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें शांत कर दिया। दूसरा हादसा फरिहा क्षेत्र अंतर्गत नगला गंगे के समीप हुआ। एटा के सकरौली थाना क्षेत्र के गांव महापुर निवासी 31 वर्षीय पिंटू पुत्र बाल मुकुंद अपने दोस्त पंजाबी पुत्र रामपाल के साथ अपनी ससुराल नगला भिकारी आये थे। यहां से वह नगला किरी जा रहे थे। अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी, जिसमें पिंटू की मौत हो गई, जबकि साथी पंजाबी घायल हो गया।

Read More »

चटकी पटरी से गुजरती रही राजधानी सहित कई ट्रेने

2017.01.14 03 ravijansaamnaरेलवे अधिकारियों का नही था इस ओर कोई ध्यान
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। आये दिन हो रहे रेल हादसों के बाद भी रेलवे प्रशासन सतर्क नही है। शनिवार को रेलवे अधिकारियों की लापरवाही के चलते दरार पडी पटरी से ही कई ट्रेने गुजर गयी। गनीमत रही कि कोई हादसा नही हुआ। मामला मीडिया के संज्ञान में आया लेकिन इसके बाद रेलवे अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर पटरी का निरीक्षण करना उचित नही समझा महज रेलवे कर्मियों की टीम को पटरी ठीक करने के लिये भेज कार्य की इतश्री कर ली। जिससे रेलवे अधिकारियों की लापरवाही खुलेआम उजागर होती है। फिरोजाबाद और मक्खनपुर के डाउन पैमेश्वर गेट पुल के समीप रेलवे ट्रेक की पटरी में अचानक ढाई इंच की दरार आ गई। इस दरार की जानकारी रेलवे अधिकारियों को नही हो सकी और राजधानी के साथ कई ट्रेने इस दरार वाली पटरी से ही धडाधड गुजरती रही। आस पास रहने वाले लोगों की निगाह जव इस दरार पडी पटरी पर गयी तो हडकम्प मच गया। 

Read More »

प्रत्याशियों के जनसंपर्क में आई तेजी

सपा, बसपा और भाजपा उम्मीदवार मांग रहे समर्थन 
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। जिले की पांचोें विधानसभा सीटों पर चुनावी घमासान तेज होता जा रहा है। हालांकि कई विधानसभा सीटों पर अभी पार्टी अधिकृत प्रत्याशियों की तस्वीर साफ नहीं हुई है। जिसमें फिरोजाबाद सदर से कांग्रेस प्रत्याशी पर संशय बरकरार है। वहीं अन्य पार्टियों के प्रत्याशियों की आवाजाही गली मौहल्लों में तेज हो गई है। शनिवार को जहां सदर विधायक मनीष असीजा ने जहां नगर के बिहारी नगर, जैन नगर और कौशल्या नगर आदि क्षेत्र में दस्तक दे आम जन से समर्थन मांगा। भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी मनीष ने लोगों के बीच विकास और कानून व्यवस्था के मुददे पर समर्थन मांगा। जन संपर्क के दौरान असीजा के साथ भाजपा नेताओं जिनमें किशोर अग्रवाल बंटी, पिकी चक, भगवान दास शंखवार, सुनील शर्मा, सौरभ गर्ग, निंकुज शुक्ला आदि मौजूद रहे।

Read More »

ईवीएम से जुड़े सवालों के जवाब तलाश रहे कार्मिक

2017.01.14 02 ravijansaamnaफिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। नगर पालिका के रामचंद पालीवाल हाॅल में चल रहे ईवीएम प्रशिक्षण कार्यक्रम के दूसरे दिन भी शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को ईवीएम संचालन की बारीकियां समझाईं गईं। इस दौरान मास्टर ट्रेनर्स ने कार्मिकों के सवालों के जबाब दिए। जिले में चुनावी तैयारियां जोर पकड़ रही हैं। 

Read More »

ईवीएम मशीनों का प्रथम रेन्डामाइजेशन की कार्यवाही सम्पन्न

2017.01.14 01 ravijansaamnaकानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी कुमार रविकांत सिंह के निर्देश पर कलेक्ट्रेट सभाकक्ष के एनआईसी कार्यालय में जिला सूचना विज्ञान अधिकारी के द्वारा मान्यता प्राप्त राजनैतिक व अधिकारियों की बैठक आयोजित हुई। बैठक को अपर जिलाधिकारी प्रशासन शिवशंकर गुप्ता की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में सामान्य विधानसभा 2017 के प्रयोग हेतु इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनो का रेन्डमाइजेशन कार्यालय जिला सूचना विज्ञान अधिकारी हितेश शंकर पाण्डेय की देख रेख में आयोजित हुई। 

Read More »

अनाथ बच्चों को दिए कपड़े

2017.01.13 09 ravijansaamnaकानपुर, धर्मेन्द्र कुमार रावत। बर्रा-6 स्थित मानव विकास समिति और राष्ट्रीय महिला दल के सदस्यों द्वारा लोहड़ी और मकरसंक्रांति के पावन पर्व पर अनाथालय में जाकर बच्चों के साथ त्यौहार मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों को कपड़े और गिफ्ट प्रदान किए गए। बताते चलें कि बाल दिवस के अवसर पर भी इसी तरह बच्चों के साथ त्यौहार मनाया जा चुका है। मानव विकास समिति के अध्यक्ष रूबल श्रीवास्तव ने बच्चों के लिए हर महीने निःशुल्क होम्योपैथिक दवा उपलब्ध कराने का संकल्प लिया। इस अवसर पर आरएमडी की कमांडर सरिता श्रीवास्तव, नीलम, एमवीएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदित्य स्वरूप भटनागर, प्रिंस मल्होत्रा, रोहन कुमार, ऋषभ वर्मा, अमन एवं विनीत पांडेय आदि लोग उपस्थित रहे।

Read More »

रैली निकाल मतदाताओं को किया जागरूक

घाटमपुर, कानपुर, जन सामना संवाददाता। मतदाताओं को मतदान के लिये जागरूक करने को शुक्रवार सुबह पतारा बी0आर0सी0 कार्यालय से खण्डशिक्षा अधिकारी नीरज उमराव के नेतृत्व मे मतदाता जागरूकता रैली निकाली गयी ‘‘पहले मतदान फिर जल पान, हर महिला को अधिकार वोट डालने को हो तैयार‘‘ के नारों के साथ मतदाताओं को प्रेरित किया गया। पतारा स्वास्थ्य केन्द्र, बाबा बैजनाथ धाम मन्दिर तिलसड़ा रोड से भ्रमण कर रैली बी0आर0सी0 कार्यालय आकर समाप्त हो गयी। रैली मे मुख्य रूप से उदयवीर सिंह भदौरिया, समीर मिश्रा, मीरा प्रजापति, माला, आरती, रश्मी, अर्चना, नरेन्द्र सिंह आदि शिक्षक मौजूद रहे।

Read More »

ट्रक की टक्कर से बाइक सवार घायल

घाटमपुर, कानपुर, जन सामना संवाददाता। आाज अपराह्न कानपुर से बाइक द्वारा अपने गाँव गजनेर लौट रहे अमित (28) पुत्र रामकिशन की मोटर साइकिल मे धर्मपुर बम्बे के नजदीक ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी और मौके से भाग निकला, पीछे आ रहे पारिवारिकजन घायल अमित को लादकर घाटमपुर अस्पताल ले गये। घायल की हालत गम्भीर बताई जा रही है।

Read More »

फर्नीचर हाउस में चोरी

2017.01.13 08 ravijansaamnaघाटमपुर, कानपुर, जन सामना संवाददाता। बीतीरात अज्ञात चोरों द्वारा फर्नीचर हाउस का पिछला दरवाजा खोलकर करीब तीस हजार रूपये का सामान व नगदी चोरी कर ली गयी। पीड़ित ने स्थानीय पुलिस से शिकायत की है। 

Read More »