कानपुर, जन सामना ब्यूरो। किसान कर्ज माफ, विजली बिल हाफ और न्यूनतम समर्थ मूल्य जैसे मुद्दों को लेकर राहुल सन्देश यात्रा जिले के गोविन्दपुरी विधानसभा के पनकी भाटिया चैराहे से शुरू हुई। यइस मौके पर जनसभा को को संबोधित करते हुए आल इंडिया कांग्रेस कमेटी के पर्यवेक्षक आबिद सिद्दकी ने कहा कि 27 साल यूपी बेहाल जनजागरण अभियान के अंतर्गत हमारी राहुल सन्देश यात्रा आज किदवई नगर विधानसभा और आर्य नगर विधान सभा के बाद गोविंदनगर विधानसभा से प्रारंभ होने जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि इस यात्रा के द्वारा राहुल गांधी के सन्देश को जन-जन तक पहुँचाने हेतु 8-9 नुक्कड़ सभाएं करेंगे।
वहीं जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हरिप्रकाश अग्निहोत्री ने भाटिया चैराहे पर राहुल सन्देश यात्रा के दौरान कहा कि हमने कानपूर में राहुल सन्देश यात्रा के माध्यम से 15 तारीख से अब तक लगभग 35 सभाएं की है और राहुल जी के सन्देश को लोगों तक पहुँचाने में पूरी तरह सफल हुए हैं।
मुख्य समाचार
मार्ग दुर्घटनाओं में दो की मौत
घाटमपुर, कानपुर। तीन दुर्घटनाओ मे दो लोगो की मौत हो गई पुलिस ने शवो को परीक्षण के लिए कानपुर भेजा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर ग्राम कोटरा (सजेती )निवासी विजय नारायन का पुत्र अंकित (30) स्कूटी द्वारा घाटमपुर से गाॅव जा रहा था। ब्लाक कार्यालय के पास विपरीत दिशा से आ रहे टक ने टक्कर मार दी, गम्भीर घायल अंकित को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे हैलट के लिए रिफर कर दिया गया। लेकिन एम्बुलेन्स न मिलने कारण उसकी अस्पताल में ही मौत हो गई। थाना सजेती क्षेत्र की कुआंखेड़ा पुलिस चैकी के पास बीती रात सड़क किनारे गम्भीर घायल पड़े मिले ग्राम फत्तेपुर निवासी विवेक (50) को प्राथमिक उपचार के बाद उर्सला ले जाते समय रास्ते मौत हो गई।
Read More »सेफ्टी आर्गनाइजेशन ने डीएम-एसपी को सौंपा ज्ञापन
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। आॅल इनवेस्टर सेफ्टी आर्गनाइजेशन के बैनर तले पीएसीएल (पल्र्स लिमिटेड कम्पनी) के एजेण्टों ने निवेशकों का पैसा न मिल पाने के कारण निवेशकों द्वारा जो अमानवीय घटनायें घटित हो रही हैं जैसे मारपीट, मोटरसाइकिल छीनना, घरों पर कब्जा आदि और किसी ग्राहक का मामला थाने में पहुंचने पर पुलिस द्वारा एजेण्टों से पैसों के माध्यम से समझौता करने को विवश करना आदि को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीषक कार्यालय में एक ज्ञापन अमित गर्ग व उनकी टीम द्वारा दिया गया। ज्ञापन देने के दौरान उनके साथ दिलीप कुमार, डा. निजामुद्दीन खान, डा. नवीन विद्यार्थी, मान सिंह, रामचरन, रामेश्वर, मनोज, राजकुमार, अखिलेश कुमार, डा. धर्मेंद्र, रामबाबू कुशवाह, वकील सिंह, रेनू सिंह, रामजीलाल कुशवाह आदि मौजूद रहे।
Read More »वरासत दर्ज कराने सम्बन्धी मामले में न बरतें लापरवाही:जिलाधिकारी
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी कुमार रविकान्त सिंह ने कहा है कि जनपद में चलाए जा रहे विशेष वरासत दर्ज अभियान के तहत लोगों को राजस्व अधिकारियों द्वारा सीधे व सुलभ तरीके से वरासत दर्ज की जा रही हैं। उन्होंने एडीएम, एसडीएम, तहसीलदार सहित वरासत दर्ज अभियान में लगे अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे वरासत दर्ज कराने वाले अभियान को प्रभावी तरीके से संचालित करें। इसके अलावा लोगों को अपने मतदाता पहिचानपत्र बनवाने तथा त्रुटि को सही कराने के लिए जागरूक करना आवश्यक है। छात्र, छात्राओं आदि को मतदाता पहिचान पत्र की व्यवस्थाओं के बारे में अवगत कराया जाए। मतदाता पहिचानपत्र के माध्यम से हम सही जनप्रतिनिधि का चुनाव करते हैं जिससे समाज का विकास हो सके। यदि हम अपने वोट की ताकत का सही इस्तेमाल करेंगे तो सत्ता में सही व्यक्ति काबिज होंगे। मतदाता पहिचानपत्र सही मायने में आपकी पहिचान सुनिश्चित करता है। इसी प्रकार जनपद में वरासत दर्ज कराए जाने का कार्य भी अभियान के तहत चलाया जाएगा जिसका जनपद वासी लाभ उठाएं। अपने क्षेत्र के एसडीएम, तहसीलदार व अन्य राजस्व अधिकारियों से सम्पर्क कर बरासत दर्ज कराए जाने की प्रक्रिया में सहयोग करें। चलाए गए दोनों अभियानों के सकारात्मक परिणाम देखने को मिले हैं। जनपदवासी इसका लाभ उठा रहे हैं।
Read More »एम डी ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण, जताई नाराजगी
महिला सीएमएस की शिकायत व कार्य को देख शख्त नजर आये
कभी भी हो सकती है महिला सीएमएस के खिलाफ कार्यवाही
दो माह में एक भी आपरेशन डिलेवरी अस्पताल में नही हुई
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। सोमवार की सुबह मिशन निर्देशक राष्ट्रीस स्वास्थ्य मिशन डा0 आलोक कुमार ने जिला अस्पताल का औचिक निरीक्षण करने पहुच गये। पूर्व में ही जिला अस्पताल के लोगो को आने की सूचना भी फिर भी काफी कमियों को देख कर जमकर सीएमएस महिला व पुलिस पर बरसें। वही टूण्डला स्वास्थ्य केन्द्र को देखने के बाद उनका गुस्सा शान्त हुआ। टूण्डला स्वास्थ्य केन्द्र की साफ-सफाई के साथ वहां की व्यवस्था को देख काफी खुश नजर आये। महिला अस्पताल के निरीक्षण के समय सीएमएस के कार्य को देख एम डी सहाब के चेहरे को देख लग रहा था। कि उन पर गाज गिर सकती है।
सोमवार की सुबह जिला अस्पताल निरीक्षण के लिए आये मिशन निर्देशन स्वास्थ्य डा0 आलोक कुमार अपने साथ सहयोगी डा0 पीआर अरोरा, डा0 उषा गंगवार के साथ पहुच गये। जहां उन्होने जिला अस्पताल के मरीजों के बनने वाले पर्चा कक्ष का निरीक्षण करने के बाद मरीजों से मिले उसके बाद ओपीडी में बैठे चिकित्सकों व मरीजों से बात चीत कर सरकार द्वारा मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। वही एक मरीज द्वारा बाहर की दबा ले जाते देख उससे जानकारी ली कि किसी चिकित्सक ने लिखी है।
हौंसला पोषण योजना की सफलता पर दिया जोर
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। विशेष सचिव दुग्ध व जनपद के पूर्व सीडीओ राजकुमार श्रीवास्तव ने विकासभवन सभागार में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी, सीडीपीओ हौसला पोषण योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु पूरे मनोयोग से काम करें। प्रत्येक गर्भवती माता, किशोरियों को सही व वैज्ञानिक तरीके से पोषण की जानकारी दें। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्रों पर मेन्यू के अनुसार भोजन पकाने, एमडीएम कार्यकत्रियों द्वारा पकाया जाए। हौसला पोषण योजना का भोजन रसोइया द्वारा ही बनाया जाए। महिलाओं व बच्चों को पूरा घी का पैक्ड पैकेट वितरित किया जाए। इसका उद्देश्य महिलाओं को भोजन कराना नहीं बल्कि उन्हें सही भोजन के तौर तरीके सिखाना व उन्हें इसकी आदत डालना ही उद्देश्य है। इसके अलावा माइक्रो न्यूट्रीशियन की जानकारी देने के साथ ही उनका वजन, एचबी/बीपी आदि भी स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी देना है। उन्होंने कहा कि समय समय पर महिलाओं को पे्ररक भी करना है। गांव के गोद लेने वाले अधिकारी निरीक्षण के दौरान आशा, एएनएम, आंगनबाड़ी ग्राम प्रधान आदि को भलीभांति जानें तथा उनके कार्यों की समीक्षा भी कर लें। गांव की महिलाओं को स्वावलम्बी बनाये तथा माॅं के दूध का भी महत्व बताना है। आयरन की लाल व नीली गोलियों को जानना है कि किस रंग की गोली कब खानी है।
Read More »जसराना में राहुल संदेश यात्रा को मिला खूब समर्थन
मिला ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों ने बतायीं समस्यायें
खेरागढ़ में सुगर सिंह लोधी ने किया जोरदार स्वागत
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। जनपद में 15 अक्टूबर से गांव-गांव राहुल संदेश यात्रा कांग्रेस जिलाध्यक्ष हरीशंकर तिवारी के नेतृत्व में मुख्य अतिथि आईसीसी आब्जर्वर एवं पूर्व सांसद अंजन कुमार यादव की टीम के साथ भ्रमण कर रही है। जहां बीते दिनों शिकोहाबाद, टूण्डला, फिरोजाबाद के गांवों में भ्रमण कर राहुल गांधी का संदेश पहुंचाया गया। वहीं सोमवार को ओमनरायन कुशवाह की अध्यक्षता में जसराना के गांवों में राहुल संदेश यात्रा ने भ्रमण किया।
इस दौरान यहां के खेरागढ़ गांव में राहुल संदेश यात्रा का सुगर सिंह लोधी ने स्वागत किया। वहीं यहां के अन्य गांवों में भी कांग्रेस राहुल संदेश यात्रा का जोरदार स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि एआईसीसी आब्जर्वर अंजन कुमार यादव ने कहा कि राहुल संदेश यात्रा में ग्रामीणों की समस्यायें सामने आ रही हैं और वे राहुल गांधी का संदेश को गंभीरता से ले रहे हैं। किसानों का लग रहा है कि उनका हित कांग्रेस में है और कांग्रेस पार्टी ही उनका सारा कर्जा माफ करायेगी इसलिए खुलकर अपनी समस्यायें बता रहे हैं।
हंगामा करने वाले एक युवक को भेजा जेल
फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। विगत दिन थाना उत्तर क्षेत्र अखिल भारतीय विद्यार्थाी परिषद कार्यालय पर हुई मारपीट व तमंचा लहराने को घटना में पुलिस ने कार्यवाही करते हुए एक युवक को गिरफ्तार करने के बाद जेल भेजा।
रविवार की सांय विद्यार्था परिषद कार्यालय पर एक बैठक हो रही थी जिसमें जिला संगठन मन्त्री के साथ संयोजक भी बैठक में भाग ले रहे थे। उसी समय बाइक सवार कुछ लडके असलाहों के वल पर कार्यालय पर पहुच कर हंगामा करते हुए हमला बोल दिया। शोर करने पर उक्त हमलावर मौके से भाग निकले। भाग रहे हमलावरों को विद्यार्थी परिषद के लोगो ने रोकने के लिए पुलिस की सहायता मांगी लेकिन सहायता नही मिल सकी।
मुलायम अब परिवारवादी हो गएः सुधांशु
कानपुर, जन सामना ब्यूरो। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी अपने सम्बन्धियों के यहाँ एक निजी कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। इस मौके पर पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं के साथ स्वागत किया। इसके बाद पत्रकार बार्ता में समाजवादी पार्टी में मचे घमासान पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार का काम तमाम होने की ओर अग्रसर है। सबसे पहले जब मुलायम सिंह की सरकार आयी, तब वह पूर्णतयः समाजवादी नेता थे, जब और आगे बढे तो वो वर्ग के नेता हुए, फिर जाति के नेता हुए, और जब सत्ता पर काबिज हुए, तब वह सिकुड़कर परिवारवादी हो गये। आज वह फैसला नहीं कर पा रहे है कि भाई के साथ हूँ या पुत्र के साथ, पहले प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई है।
सर्जिकल स्ट्राईक का लाभ लेने वाली बात पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस को सरकार तो चलाना आता ही न था और उनके राहुल जी के बयान में साफ हो गया कि वो विपक्ष में बैठना भी नहीं जानते। उन्होंने यह भी कहा कि केवल भाजपा ही है जो उत्तर प्रदेश को बचाने के लिए चुनाव लड़ रही है।
उन्होने यह भी कहा कि आज यह समाजवादी पार्टी का ग्रहयुद्ध पद, प्रतिष्ठा, पैसों के कारण हो रहा है। अब पाप का घड़ा भर गया है और अब वो फूटकर जनता के सामने आ चुका है।
मारपीट की घटनाओं में आधा दर्जन लोग घायल
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। अलग-अलग स्थानों पर हुई मारपीट की घटनाओं में आधा दर्जन लोग घायल हो गये। घालयों को उपचार व डाक्टरी परीक्षण के लिए जिला अस्पताल लाया गया।
थाना फरिहा क्षेत्र के गांव धर्मपुर निवासी 24 वर्षीय रूपेन्द्र कुमार पुत्र सुरेशचन्द्र व उसके छोटे भाई धर्मेन्द्र, सतेन्द्र का विवाद किसी बात को लेकर गांव के ही सूरजपाल , योगेश, कमलेश आदि लोगो से हो गया। विवाद के दौरान चलते लाठी- डन्डों से उक्त तीनों भाई घायल हो गये। घायलों ने मारपीट करने वालों के खिलाफ थाने में तहरीर दी, पुलिस ने घायलों को डाक्टरी परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। घायलों की माने तो गांव में सडक बनायी जा रही है उसी दौरान हमारे घर के पास तीन मीटर व दूसरे के घर के पास नौ इच का कार्य किया गया। जिसको लेकर विवाद हो गया।