Friday, January 24, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार (page 414)

मुख्य समाचार

पदयात्रा निकालकर महिला मोर्चा ने दिया प्रधानमंत्री को धन्यवाद

⇒नारी शक्ति वंदन अधिनियम पारित होने की खुशी में निकाली गई पदयात्रा
फिरोजाबाद। भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की पदाधिकारियों ने नारी शक्ति वंदन अधिनियम पारित होने की खुशी में पदयात्रा निकालकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद ज्ञापित किया। रविवार को गांधी पार्क से भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष मुन्नी देवी की अध्यक्षता में महिला मोर्चा की बहनों ने नारी शक्ति वंदन अधिनियम पारित होने की खुशी में धन्यवाद पदयात्रा निकालकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का धन्यवाद ज्ञापित किया। प्ले-कार्ड के माध्यम से प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया। पदयात्रा को महापौर कामिनी राठौर द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर महापौर ने कहा कि नारी शक्ति वंदन अधिनियम पारित करने के लिए भारत की प्रत्येक महिला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कोटि-कोटि धन्यवाद व्यक्त करती है।

Read More »

शहर में बिना पार्किंग के चल रहे अनगिनत संस्थान, डीएम ने सिर्फ दो पर कार्यवाई के दिए निर्देश

रायबरेलीः पवन कुमार गुप्ता। गीता नर्सिंग होम और मेगाशाप को जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने बंद करने का निर्देश दिया है। नगर मजिस्ट्रेट ने बताया कि दोनों ही संस्थान बिना पार्किंग के संचालित हो रहे थे। बता दें कि विगत दिनों जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने देर रात शहर के विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया था और शहर की हालातों में सुधार करने का आश्वासन दिया था। शहर की स्थितियों का जायजा लेने के बाद आज रविवार को जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के निर्देश पर नगर मजिस्ट्रेट प्रकाश चंद्र ने शहर के कैनाल रोड पर स्थित गीता नर्सिंग होम और मेघाशॉप को बंद करने का आदेश दिया है। नगर मजिस्ट्रेट ने बताया कि दोनों ही संस्थान बिना पार्किंग के संचालित हो रहे थे। इसके अतिरिक्त उन्होंने यह भी बताया कि बिना पार्किंग के संचालित होने वाले अन्य संस्थाओं को भी चिन्हित करके उन पर कार्रवाई की जाएगी। यदि संस्थान आदेश का अनुपालन नहीं करते हैं तो उन पर आईपीसी की धारा 188 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। इसके लिए शहर कोतवाल और सदर तहसीलदार को निर्देशित भी किया गया है। नगर मजिस्ट्रेट ने बताया कि बिना पार्किंग के चलने वाले संस्थानों की वजह से रोज जाम की समस्या उत्पन्न होती है।

Read More »

NTPC: शनिवार को वैगन पलटने की सूचना भ्रामक- जनसंपर्क अधिकारी

ऊंचाहार, रायबरेलीः पवन कुमार गुप्ता। ज्ञात हो कि एनटीपीसी ऊंचाहार परियोजना एक कोयला आधारित परियोजना है जिसकी कुल उत्पादन क्षमता 1550 मेगावाट है। जिसमें 210 मेगावाट प्रति यूनिट विद्युत उत्पादन क्षमता की पांच इकाई और 500 मेगावाट क्षमता की एक इकाई स्थापित है। परियोजना की इन छः इकाइयों के संचालन में लगभग तीस हजार मीट्रिक टन कोयले की खपत होती है। जिसके भंडारण के लिए अक्सर कोयला खदानों से मालगाड़ियों को खेप परियोजना में आती रहती है। बता दें कि विगत गुरुवार के दिन परियोजना संयंत्र क्षेत्र में हुए रेल हादसे में परियोजना की जनसंपर्क अधिकारी कोमल शर्मा द्वारा बताया गया था कि गुरुवार को वैगन टिपलर क्षेत्र में एक वैगन कोयला अनलोड करने के बाद आगे बढ़ते हुए अपने ट्रैक से स्लीप हो गया था, जिस पर एनटीपीसी प्रबंधन द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए उसे रात में ही उचित स्थान पर वापस रख दिया गया था। इस घटना से विद्युत उत्पादन पर ना तो कोई प्रभाव पड़ा है और ना ही इससे कोई जान-माल का नुक़सान हुआ है। वहीं आज फिर सोशल मीडिया पर चल रही खबरों के माध्यम से बताया जा रहा है कि बीती शनिवार को भी परियोजना के संयंत्र क्षेत्र में कोयला लेकर पहुंची मालगाड़ी अनलोड करने के बाद रेल ट्रैक पर आगे बढ़ते हुए अनियंत्रित होकर उसके वैगन फिर से बेपटरी हो गए।

Read More »

महाराजा अग्रसेन जयंती 16 अक्टूबर को मनाई जाएगी

बागपत। समाजवाद के प्रवर्तक मानवता के प्रणेता युग पुरुष महाराजा अग्रसेन की 5177वी पावन जन्म जयंती 16 अक्टूबर को सायं 7 बजे अग्रवाल धर्मशाला अग्रवाल मंडी टटीरी में समाज के प्रतिष्ठित विशिष्ट व्यक्तियों के सानिध्य में मनाई जाएगी। समाजसेवी पंकज गुप्ता व दीपक गोयल ने बताया कि इस अवसर पर महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज अग्रोहा के महासचिव राष्ट्रीय चिंतक जगदीश मित्तल, राज्यसभा सांसद डॉ अनिल अग्रवाल, शिक्षा के लिए समर्पित महाराजा अग्रसेन विश्वविद्यालय के संस्थापक एवं कुलाधिपति डॉक्टर नंदकिशोर गर्ग व उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री कैप्टन विकास गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। विधान परिषद सदस्य दिनेश गोयल मुख्यवक्ता एवं गोपाल गोयल राष्ट्रीय महामंत्री अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन एवं प्रमोद मित्तल राष्ट्रीय संगठन मंत्री, सुरेंद्र अग्रवाल प्रांतीय अध्यक्ष पश्चिमी उत्तर प्रदेश अति विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

Read More »

कृष्ण-सुदामा मिलन की कथा सुन भक्त हुए प्रफुल्लित

फिरोजाबाद। केएस परिवार द्वारा जीआर प्लाजा स्टेशन रोड पर श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। कथा के अंतिम दिन कथा वाचक मृदुल कृष्ण शास्त्री ने सुदामा चरित्र व शुकदेव चरित्र का व्याख्यान किया। वहीं कथा पंडाल में भगवान श्रीकृष्ण-सुदामा की भव्य झांकी के दर्शन कराएं गए।
कथा वाचक मृदुल कुृष्ण शास्त्री ने सुदामा चरित्र का मनमोहक वर्णन करते हुए कहा कि मित्रता करो, तो भगवान श्रीकृष्ण और सुदामा जैसी करो। सच्चा मित्र वही है, जो अपने मित्र की परेशानी को समझे और बिना बताए ही मदद कर दे। परंतु आज कल स्वार्थ की मित्रता रह गई है। जब तक स्वार्थ सिद्ध नहीं होता है, तब तक मित्रता रहती है। उन्होंने कहा कि सुदामा गरीब ब्राह्मण थे। वह पांच घरों से भिक्षा मांग कर अपने बच्चो लालन-पालन करते थे। किसी दिन भिक्षा न मिलने पर भूखे सो जाते थे। सुदामा अपनी पत्नी के कहने पर अपने बाल सखा श्रीकृष्ण से मिलने द्वारिका जाते है। जहॉ द्वारपाल से कहते है कि श्रीकृष्ण मेरे बचपन के मित्र है। मेरा संदेश श्रीकृष्ण तक पहुंचा दो, लेकिन द्वारपाल सोच में पड़ जाते है और उनकी तरफ देखने लगते है। तभी द्वार पर अक्करू जी आते है और वह सुदामा का संदेश श्रीकृष्ण तक पहुंचाने को कहते है। श्रीकृष्ण सुदामा का नाम सुनते ही नंगे पॉव महल से बाहर आते है और सुदामा को ना पाकर द्वारपाल से पूछते हैं।

Read More »

वृक्षारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

फिरोजाबाद। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष व जनपद न्यायाधीश हरवीर सिंह, सचिव यजुवेंद्र विक्रम सिंह एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी मिथिलेश कुमार सिंह के निर्देशानुसार राजकीय बाल गृह (बालक) में आयोजित सात दिवसीय चिल्ड्रन कार्निवाल-2023 के पांचवें दिन रेड टेप मूवमेंट अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
रेड टेप मूवमेंट अभियान के संस्थापन व उपनिदेशक बचत आगरा मंडल आगरा एवं पर्यावरण विद प्रभात मिश्र ने आवासित बच्चों की देखरेख में लगाए गए पौधों की सराहना करते हुए उन्हें पर्यावरण के विषय में विस्तार से समझाया। साथ ही पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

Read More »

व्यापार मंडल महानगर की मासिक बैठक सम्पन्न

फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल महानगर की मासिक बैठक राजेश्वरी मार्केट बर्तन वाली गली सदर बाजार में व्यापार मंडल महानगर अध्यक्ष अंबेश शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
कार्यक्रम में कमलेश कुमार सीओ सिटी ने कहा कि व्यापार मंडल और अधिकारी एक दूसरे की तालमेल की कड़ी है। पुलिस का काम नागरिकों एवं व्यापारियों को सुरक्षा प्रदान करना है। मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने कहा कि दीपावली का पावन पर्व आ रहा है। सभी दुकानदारों को अग्नि से सुरक्षा की पूर्ण रूप से इंतजाम करना चाहिए। कैलाश उपाध्याय प्रांतीय उपाध्यक्ष ने कहा की उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल विगत 50 वर्षों से व्यापारियों की सेवा के लिए तत्पर है। महानगर अध्यक्ष अंबेश शर्मा ने कहा कि पूरे नगर की सभी बाजार कमेेटियों के अध्यक्ष, महामंत्री, कोषाध्यक्ष को सभी बैठकों में सक्रियता पूर्वक पहुंचकर व्यापारियों की ताकत का एहसास करना चाहिए।

Read More »

प्रधान संगठन ने थानाध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाई की मांग की

फिरोजाबाद। अखिल भारतीय प्रधान संगठन ने जिलाधिकारी को पत्र भेजकर पूर्व प्रधान के साथ अभद्रता एवं अपमानित करने वाले थानाध्यक्ष के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई करने की मांग है। अन्यथा संगठन आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा।
अखिल भारतीय प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष रामनिवास यादव ने कहा कि विगत दिनों थानाध्यक्ष लाइनपार द्वारा पूर्व प्रधान कुरी कूपा प्रेमचंद को थाने में बुलवाकर उनके साथ अभद्रता कर अपमानित करने का काम किया गया। जो निंदनीय होने के साथ-साथ कानून अपराध भी है। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधान द्वारा यदि जुआ होने की शिकायत की भी गई है, तो इसमें गलत क्या है, क्योंकि कि जुआ समस्त अपराधों की जननी है। जीतने वाले शराब पीकर उत्पाद मचाते हैं और सरेआम कानून की धज्जियां उड़ाते हैं। और हारने वाले चोरी, लूट आदि अपराधिक कृत्य करते हैं।

Read More »

रामलीला मेला कमेटी संयोजक बने रामनरेश कटारा व रामबरात के अमित गुप्ता

फिरोजाबाद। जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार ने रामलीला का संकुशल सम्पादन हेतु तदर्थ प्रशासनिक श्री सनातन धर्म रामलीला महोत्सव समिति का गठन किया है। जिसमें रामनरेश कटारा को मेल कमेटी का संयोजक बनाया हैं। वहीं रामबारात का संयोजक अमित गुप्ता व सहसंयोजक लकी गर्ग को बनाया है। इसी के साथ उमाकांत पचौरी, नरेन्द्र शर्मा, दीपक गुप्ता, शैलेन्द्र गुप्ता को मेला कमेटी का सदस्य, श्रंगार कमेटी में नीरज चतुर्वेदी को संयोजक, डॉ उपेन्द्र शर्मा, विभाषु चतुर्वेदी को सदस्य, लीला कमेटी का संयोजक विनोक कुमार मम्मा, गुडडू मिश्रा व शिवम मिश्रा को सदस्य, व्यवस्था कमेटी में कन्हैयालाल गुप्ता को संयोजक, सुनील वशिष्ठ, पुष्पेन्द्र पाल सिंह, सुरेन्द्र सिंह राठौर को सदस्य के अलावा अन्य लोगों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Read More »

पंचायत भवन निर्माण के औचक निरीक्षण में मिली भारी अनियमितता

बागपत। उत्तर प्रदेश में बागपत के रटौल नगर पंचायत कार्यालय के निर्माणाधीन भवन का शनिवार को जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उनको निर्माण में भारी अनियमितता मिली, जिस पर उन्होंने कड़ी नाराजगी जताते हुए अवर अभियंता के खिलाफ कार्यवाही की संस्तुति विभागीय अधिकारियों से की है।
जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि जनपद में खेकड़ा क्षेत्र के कस्बा रटौल में नगर पंचायत भवन का निर्माण 147.86 लाख रुपये की लागत से कार्यदाई संस्था सीएडडीएस यूनिट मेरठ द्वारा किया जा रहा है। यह निर्माण कार्य 5 जनवरी 2022 से प्रारंभ हुआ था और जुलाई 2023 तक संपूर्ण होना था। उन्होंने बताया, कार्य भी समय से संपूर्ण नही हुआ और निर्माण की गुणवत्ता भी अत्यधिक खराब है। उन्होंने बताया कि भवन में छत पर जाने वाला जीने का दरवाजा लकड़ी का लगाया गया था जो बहुत ही कमजोर प्रदर्शित हो रहा था। दरवाजे में हैंडल भी बहुत ही हल्के तरीके के लगाए गए हैं। भवन से उतरने वाले बारिश के पानी के लिए बिना सोचे समझे पाइप लगाया गया है जो काफी अव्यवस्थित तरीके से प्रदर्शित हो रहा है। जिलाधिकारी ने कार्य दाई संस्था को सुधार करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि घटिया निर्माण कार्य का आंकलन लोक निर्माण विभाग द्वारा कराया जाएगा।

Read More »