Friday, January 24, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार (page 462)

मुख्य समाचार

सेठ फूलचन्द बागला (पी.जी.) कॉलेज में डीएम ने बांटे टेबलेट

हाथरस। सेठ फूलचन्द बागला (पी.जी.) कॉलेज में युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु टेबलेट, स्मार्टफोन कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती की प्रतिमा पर विधायिका सदर अंजुला माहौर एवं जिलाधिकारी अर्चना वर्मा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित एवं माल्यार्पण कर किया। महाविद्यालय के प्रधानाचार्य ने मंच पर उपस्थित अतिथितियों का स्वागत माला पहनाकर एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर किया।
विधायिका सदर ने कार्यक्रम के दौरान 424 छात्र-छात्राओं को टेबलेट प्रदान करते हुए कहा कि आज के दौर में शिक्षा प्रदान करने के तरीके आधुनिक हो गए हैं। कोरोना काल के दौरान भी छात्रों को ऑनलाइन शिक्षा प्रदान की गई है। ऐसे में कई छात्र है जो टेबलेट या स्मार्टफोन उपलब्ध ना होने के कारण ऑनलाइन शिक्षा नहीं प्राप्त कर सके। इसी बात को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा यूपी फ्री टैबलेट, स्मार्टफोन योजना लांच की गई है। इस योजना के माध्यम से प्रदेश के छात्रों को निःशुल्क टेबलेट एवं स्मार्टफोन प्रदान किए जाएंगे। वे सभी छात्र जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं उनको इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा। उन्होने कहा कि इस योजना के माध्यम से प्राप्त हुए टैबलेट से छात्र शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे।

Read More »

श्री कृष्णा नगरी को नरक ना बनाएं रेल प्रशासनः दिनेश शर्मा

मथुरा। श्री कृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास के बैनर तले सोमवार को जिलाधिकारी कार्यालय पर रेल मंत्री के नाम ज्ञापन राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश शर्मा के नेतृत्व में दिया गया। जिसमें मथुरा वृंदावन रेल लाइन को मिट्टी डालकर ऊंचा नहीं कर पिलर पर स्थापित करने की मांग की। राष्ट्रीय महामंत्री संगठन अश्विनी कुमार शर्मा ने कहा कि श्री कृष्ण नगरी मथुरा एक विश्व विख्यात धर्मस्थली है। इस तरह से दो भागों में बंट जाएगा जो यहां का विकास बहुत ही सोच समझ कर एवं नगर की भौगोलिक स्थिति का ज्ञान करते हुए होना चाहिए। जिस प्रकार रेलवे इस समय कार्य कर रहा है अंडरपास के द्वारा नगर को नर्क बना दिया जाएगा लाखों श्रद्धालुओं की आस्था मथुरा वृंदावन से जुड़ी है। उन्होंने कहा कि शासन या तो मेट्रो की तर्ज पर निर्माण करें अन्यथा पिलर पर कार्य हो नीचे सड़क का निर्माण अति आवश्यक है जिला मजिस्ट्रेट प्रतिनिधि ने ज्ञापन को रेल मंत्री तक पहुंचाने का आश्वासन दिया ।

Read More »

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर बाबा अमरनाथ व बाबा खाटू श्याम की झांकी होंगे दर्शन

फिरोजाबाद। जय बाबा अमरनाथ बर्फानी समिति के तत्वावधान में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व के उपलक्ष्य में सात सितम्बर दिन गुरूवार को कृष्णापाड़ा स्थित द्वारिकाधीश मंदिर के प्रांगण में 1800 सिल्लियों से निर्मित बाबा अमरनाथ की भव्य झांकी के दर्शन सांय छह बजे से होंगे।
समिति के संस्थापक व सचिव कृष्ण गोपाल मीत्तल बर्फानी ने बताया कि इस वर्ष वर्फ से निर्मित शिवलिंग के दर्शन के अलावा बाबा श्याम प्यारे की झांकी विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगी। इसके अलावा जीवित कबूतरों को जोड़ा भी आकर्षण का केंद्र रहेगा।

Read More »

जागरूकता रैली निकाल कर किया पोषण माह का शुभारम्भ

मथुरा। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने अवगत कराया है कि शासन के निर्देशों के अनुपालन में पूरे प्रदेश में राष्ट्रीय पोषण माह सितम्बर का आयोजन एक सितम्बर से 30 सितम्बर तक किया जा रहा है, जिसमें पंचायती राज विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, ग्राम्य विकास विभाग आदि विभागों के सहयोग से विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन जनपद, परियोजना एवं आंगनबाड़ी केन्द्र स्तर पर किया जा रहा है।
इसी क्रम में चार सितम्बर को जनपद स्तर पर कलेक्ट्रेट सभागार, मथुरा से राजीव भवन तक बाल विकास विभाग की ओर से पोषण रैली का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ उपजिलाधिकारी सदर, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अजय जैन द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया।

Read More »

त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री ने शंकराचार्य आश्रम में किया यज्ञ

मथुरा। गोवर्धन स्थित श्री आद्य शंकराचार्य आश्रम में जगद्गुरु अधोक्षजानंद देवतीर्थ जी महाराज इस समय चातुर्मास व्रत का अनुष्ठान कर रहे हैं। इस वर्ष के चातुर्मास में पुरुषोत्तम मास (अधिक मास) भी था, इसलिए आश्रम में विशेष अनुष्ठान सम्पन्न हुए, जिनका क्रम चातुर्मास की अवधि तक जारी रहेगा। सभी अनुष्ठान जगन्नाथ पुरी, काशी और मथुरा-वृंदावन के विद्वान आचार्यों द्वारा सम्पन्न कराया जा रहा है। राज्यसभा सांसद, हरियाणा राज्य के भाजपा प्रभारी और त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने गोवर्धन स्थित श्री आद्य शंकराचार्य आश्रम में आज यज्ञ, पूजन व रुद्राभिषेक कर गोवर्धन पुरी पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी श्री अधोक्षजानंद देवतीर्थ जी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया।

Read More »

मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के खागा विधानसभा के संयोजक बनाए गए दुर्गा शंकर गुप्ता

धाता/फतेहपुर। जिला उपाधक्ष्य दुर्गा शंकर गुप्ता को भाजपा का ‘मेरा माटी-मेरा देश’ कार्यक्रम का खागा विधानसभा के धाता नगर का संयोजक बनाया गया है। जिसकी घोषणा भाजपा जिलाध्यक्ष आशीष मिश्रा ने की। दुर्गा शंकर गुप्ता को मेरा माटी-मेरा देश कार्यक्रम का खागा विधानसभा धाता नगर का संयोजक बनाये जाने से कार्यकर्ताओं व समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गयी।
बताया जाता है कि भाजपा में लगातार सक्रियता के कारण जिला अध्यक्ष आशीष मिश्रा की संतुति के बाद जिला महामंत्री उदय लोधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा चलाये जा मेरा माटी मेरा देश कार्यक्रम का खागा विधानसभा संयोजक दुर्गा शंकर गुप्ता को बनाया है।

Read More »

जनहित के मुद्दों को लेकर सड़क पर उतरे समाजवादी

रायबरेली: पवन कुमार गुप्ता। मूलभूत समस्याओं को लेकर जिले में समाजवादी पार्टी के समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया गया।
आज समाजवादी पार्टी के आह्वान पर जनपद में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जनहित के मुद्दे को लेकर सड़क पर उतरे। इस मौके पर ऊंचाहार विधायक डॉ मनोज कुमार पाण्डेय ने कहा कि आज किसान बरसात न होने, नहरों में पानी न होने सहित मूलभूत समस्याओं से ग्रस्त है। नौजवान बेरोजगार हैं, थाने और तहसील में दलालों का बोलबाला है। इन सब मुद्दों को लेकर राज्यपाल उत्तर प्रदेश को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया।
उन्होंने कहा हमारी मांग है कि जिले को सूखाग्रस्त घोषित किया जाए। नहरों में पानी दिए जाए, खेतों को आवारा पशुओं से बचाया जाए, नौजवानों को रोजगार मुहैया कराई जाए, थाने व तहसील को दलालों से मुक्त कराया जाए और आम आदमी को न्याय ििदलाया जाये। मूलभूत समस्याओं के मुद्दे को लेकर सड़क पर उतरे समाजवादी पार्टी से ऊंचाहार विधायक डॉ. मनोज कुमार पाण्डेय साथ ही तमाम कार्यकर्ता व पदाधिकारी भी सम्मलित हुए।

Read More »

किसान यूनियन में बिजली कटौती के खिलाफ दिया धरना

धाता/फतेहपुर। भारतीय किसान यूनियन (अरा0) ने किसानों को विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से देने की मांग को लेकर धाता पॉवर हाउस केटमई में धरना दिया और अधिशासी अभियंता के नाम ज्ञापन सौंपा। आरोप लगाया कि विद्युत आपूर्ति पूरी तरीके से फेल होती जा रही है। बिजली न मिलने से किसानों की फसल सूख रही है और किसानों के सामने आर्थिक संकट उत्पन्न हो रहा है। खागा तहसील क्षेत्र के ग्राम धाता स्थित पॉवर हाउस पर भारतीय किसान यूनियन ने क्षेत्र के किसानों के साथ मिलकर धरना प्रदर्शन किया। ब्लॉक अध्यक्ष महेश फौजी ने कहा कि नगर पंचायत धाता पॉवर हाउस से कई गांवों के किसानों को विद्युत आपूर्ति दी जाती है, लेकिन विद्युत कर्मचारियों की मिलीभगत के चलते लगभग एक दर्जन गांवों को कई दिन से विद्युत आपूर्ति सही से नहीं मिल पाती है।

Read More »

श्रीमद्भागवत कथा शुरू होने से पूर्व निकाली गई कलश यात्रा

ऊंचाहार, रायबरेली। श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व के उपलक्ष्य में नगर के कुशल भवन में आज से सरस संगीतमयी श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। कथा व्यास रश्मि किशोरी जी व धर्म प्रचारक बाबा श्री रामदास महराज श्री धाम अयोध्या के मुखारबिंद से श्रीमद् भागवत कथा का रसपान श्रद्धालु करेंगे। यह कथा आज 4 सितंबर भव्य कलश यात्रा के साथ शुरू होकर 10 सितंबर तक अनवरत चलेगी। कथा में भगवान श्री कृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन भक्तों मंत्रमुग्ध कर देने वाला होगा। आज श्री मद भागवत कथा के प्रथम दिन की शुरुआत नगर में भव्य कलश यात्रा निकाल कर शुरू की गई। कलश यात्रा में ऊंचाहार नगर पंचायत की चेयरपर्सन ममता जायसवाल ने कलश यात्रा में सहभागिता की और कथा का श्रवण किया।

Read More »

बागपत के लाक्षागृह पर भी चल रहा ज्ञानवापी और राम मंदिर जैसा विवाद !

– बागपत का जनपद न्यायालय 12 सितंबर को सुना सकता है फैसला
बागपत: विश्व बंधु शास्त्री। उत्तर प्रदेश में बनारस का ज्ञानवापी और अयोध्या का राम मंदिर जैसा विवाद अब बागपत जिले में भी न्यायालय में विचाराधीन है। इस मामले में अब बागपत सिविल कोर्ट करीब पचास साल बाद आगामी 12 सितम्बर को फैसला सुना सकती है।
याद दिला दे, महाभारतकालीन ग्रंथ महाभारत में वारणावत गांव के वर्णन का इतिहास दर्ज है। यही वारणावत अपभ्रंश होते होते आज बरनावा के नाम से जाना जाता है। महाभारत ग्रंथ के अनुसार, द्वापर युग में यही पर बने लाक्षागृह में ही पांडवों को जलाकर मारने की साजिश रची गई थी। इसके लिए शकुनि और दुर्याेधन ने लाक्षागृह का निर्माण करवाया था। द्वापर युग से आज कलयुग तक हजारों वर्ष बीत चुके हैं।
हिंदू धर्मावलंबियों का कहना है कि मुगल शासक काल में मुस्लिमों ने इसी लाक्षागृह की जमीन पर बदरुद्दीन की मजार बनवा दी थी, जिसे आज भी वे कब्र की जमीन होने का दावा करते है।

Read More »