फतेहपुर। विद्युत लाइन ठीक करते समय खंबे में करंट की चपेट में आने से संविदा लाइनमैन की मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजनों के साथ कांग्रेसी नेता के नेतृत्व में शव को रखकर सड़क जाम कर मुआवजे की मांग करते हुए हंगामा किया गया। सूचना मिलते ही विद्युत विभाग के अधिकारी सहित जिला अधिकारी व क्षेत्राधिकारी मौके पर पहुंचे और कार्यवाही का आश्वासन दे शांत कराया। हदगांव थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव के रहने वाले रामपुर रामबाबू विद्युत विभाग में अलीपुर भद्र फीडर में संविदा लाइनमैन के रूप में काम करते थे। विभाग के निर्देश पर भादर गांव लाइन ठीक करने के लिए गये थे। पावर हाउस से शटडाउन लेने के बाद खंबे में चढ़कर फाल्ट ठीक कर रहे थे, तभी अचानक सप्लाई चालू कर दी गई जिससे कि करंट की चपेट में आने से रामबाबू की मौत हो गई। सभी संविदाकर्मी साथी कर्मचारी की मौत होने पर परिवार जनों के साथ शव को सड़क पर रख हंगामा करने लगे। उनके द्वारा मुआवजेे सहित तात्कालिक सहयोग की मांग की गई। हदगांव कस के बाहर पहुंचे कांग्रेसी नेता शिवाकांत तिवारी ने इस मामले को लेकर जेई और ऑपरेटर को दोषी ठहराया और परिजनों की 10 लाख रुपए की आर्थिक मदद की मांग की। उन्होने पावर हाउस के सप्लाई ऑपरेटर पर मुकदमा दर्ज करवाने का मांग की। परिजनों की तहरीर पर थरियांव डीएसपी प्रदीप यादव ने बताया कि विद्युत लाइन ठीक करते समय संविदा कर्मचारी की करंट लगने से मौत हुई है। जिस पर परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर परिजनों को सरकारी योजना का लाभ दिलाए जाने का आश्वासन दिया गया है।