Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बिना जांच पड़ताल किए ही सलोन पुलिस ने पत्रकार पर दर्ज किया मुकदमा

बिना जांच पड़ताल किए ही सलोन पुलिस ने पत्रकार पर दर्ज किया मुकदमा

सलोन, रायबरेली। सलोन कोतवाली क्षेत्र के हटका गांव निवासी पत्रकार रज्जन मिश्र जो कि जनसमर्पण समाचार पत्र के विशेष संवाददाता हैं। पत्रकार रज्जन मिश्रा ने बताया कि उसका पड़ोसी से जमीनी विवाद चल रहा था। जिसमें विपक्षी द्वारा सलोन कोतवाली के कुछ सिपाहियों से सांठगांठ कर उसके ऊपर मनगढ़ंत आरोप लगाकर मामला दर्ज करवा दिया गया है। जबकि पत्रकार ने बताया कि सलोन कोतवाली पुलिस द्वारा बिना किसी जांच के उसके ऊपर मुकदमा दर्ज कर दिया गया। पीड़ित पत्रकार ने स्थानीय प्रशासन से न्याय न मिलने पर मुख्यमंत्री, प्रमुख सचिव और डीजीपी को पत्र लिखकर अपनी व्यथा सुनाई है। भेजे गए पत्र के माध्यम से पत्रकार ने बताया उसे एक साजिश के तहत फंसाने की कोशिश की गई है। पत्रकार ने बताया कि आए दिन उसे धमकियां भी मिल रही है। जिससे उसका परिवार डरा सहमा है। विपक्षियों के हौसले बुलंद है। पीड़ित पत्रकार रज्जन मिश्र ने शासन और प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है। साथ ही न्याय कर उचित कार्यवाही की मांग की है। सलोन कोतवाल नारायण कुशवाहा ने बताया कि पुरानी रंजिश और जमीनी विवाद को लेकर पत्रकार और उसके विपक्षी का मामला चल रहा था। विपक्षी की तहरीर के आधार पर पत्रकार के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया गया। उक्त दर्ज मामले में विपक्षी द्वारा पत्रकार को सरहंग किस्म का बताया गया है और उसकी दुकान में पत्रकार द्वारा तोड़ फोड़ भी की गई है, इन बातों पर कोतवाल नारायण कुशवाहा ने कहा कि पत्रकार अनुशासित होता है फिलहाल जो तहरीर दी गई उस आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया।