Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » किसानों ने जिला कृषि अधिकारी का कार्यालय घेरा

किसानों ने जिला कृषि अधिकारी का कार्यालय घेरा

फतेहपुर। जिले में चीनी मिल की मांग, बिजली कटौती सहित अन्य मांगों को लेकर नहर कॉलोनी में भारतीय किसान यूनियन आराजनीतिक दल की बैठक हुई। जियमें जिला अध्यक्ष राजकुमार गौतम के नेतृत्व में पहुंचे किसानों ने लखनऊ में होने जा रही बड़ी महापंचायत की रणनीति बनाई। बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश सिंह चौहान का किसानों ने स्वागत किया। राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश सिंह चौहान ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जब भाजपा की सरकार बनी, तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसानों के बिजली बिल माफ करने के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में 18 घंटे बिजली देने का वादा किया था। लेकिन मुख्यमंत्री ने जो वादा किसानों से किया था उसको आज तक पूरा नहीं कर पाए। इसलिए एक माह का समय है उसके बाद लखनऊ में बड़ी किसान महापंचायत की जाएगी। जिसमें यूपी से लाखों किसान लखनऊ में शामिल होंगे और भाजपा सरकार को घेरने का काम करेंगे। फतेहपुर में एक चीनी मिल की मांग, 18 घंटे बिजली ग्रामीण क्षेत्र में दिया जाए, अन्ना मवेशियों को गौशाला में पकड़ भेजना समेत अन्य समस्याओं को लेकर किसान अभी से लखनऊ में महापंचायत की तैयारी शुरू करें। भारतीय किसान यूनियन दल के महामंत्री के नेतृत्व में सैकड़ो की संख्या में पहुंचे किसानों ने कृषि अधिकारी कार्यालय का घेराव का धरने पर बैठ गए और कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का पैसा किसानों के खाते में नहीं भेजा जा रहा। जब किसान यहां पर आते हैं तो उनको कागजी कार्रवाई के नाम पर परेशान किया जाता है। इसलिए एक माह का समय कृषि अधिकारी को दिया गया है अगर किसानों के खाते में निधि का पैसा नहीं पहुंचा, तो 24 सितंबर को कृषि अधिकारी का घेराव कार्यालय पर कब्जा किस कर लेंगे। इस मौके पर तहसील अध्यक्ष दीपक गुप्ता, आदित्य सिंह, राममिलन सिंह भोला, ठाकुर राजेश सिंह, राकेश सिंह, छोटू सिंह परिहार सहित हजारों की संख्या में किसान मौजूद रहे।