Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » विवाद के कारण पति ने खलमूसर से पत्नी पर हमला कर की निर्मम हत्या

विवाद के कारण पति ने खलमूसर से पत्नी पर हमला कर की निर्मम हत्या

भोगनीपुर, कानपुर देहात। भोगनीपुर थाना क्षेत्र के पुखरायां कस्बा में पति-पत्नी के विवाद में पति ने पत्नी के सिर पर खलमूसर से हमला करके निर्मम हत्या कर दी। मौके पर पहुंची फारेंसिक टीम पुलिस ने साक्ष्य जुटाए। पुखरायां कस्बे में गुरुवार की रात पति पत्नी में अज्ञात कारणों के चलते दोनों के बीच में झगड़ा हो गया, जिसमें पति ने पत्नी को लोहे के खलमूसर से मार कर निर्मम हत्या कर दी। सूचना पर पुलिस अधीक्षक सहित जिले के आला अधिकारियों घटना स्थल पर पहुंचे। जहां पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार पुखरायां कस्बा नेतराम गली निवासी उपासना व 40 वर्ष पति अजय कुमार में गुरुवार की रात अचानक झगड़ा हो गया, जिससे पति ने गुस्से में आकर पत्नी उपासना की खलमूसर से पीट-पीट कर निर्मम हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति, अपर पुलिस अधीक्षक राजेश पांडे, क्षेत्राधिकार भोगनीपुर रविकांत गौड, थाना अध्यक्ष प्रमोद कुमार शुक्ला, चौकी इंचार्ज अनुज अवस्थी और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर घटना के साक्ष्य जुटाये। जबकि मृतका के एक पुत्र और एक पुत्री है। पुत्र लक्ष्य कानपुर में रहकर के बीएससी की पढाई़ कर रहा है। वहीं मासूम पुत्री घर में रहती है। सुबह जवा खुली मुहल्ला के लोगों नेे घटनास्थल पर पहुंचकर मासूम बच्ची को देखा तो लोगों के आंखों में आंसू छलक गये। रात में घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी अजय फरार हो गया था। दोपहर बाद हत्यारे पति ने थाने जाकर आत्मसमर्पण कर दिया। वही जानकारी के अनुसार मृतिका की शादी 2002 में हुई थी। लेकिन आए दिन पति-पत्नी के बीच झगड़ा फसाद होता रहता था। वहीं मायके वालों ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा पंजीकृत कराया। जबकि पुत्र लक्ष्य और गौरी का रो-रो कर बुरा हाल था। इस संबंध में भोगनीपुर थाना अध्यक्ष प्रमोद कुमार शुक्ला ने बताया कि मृतिका के पिता ने हत्यारे पति अजय के ऊपर मुकदमा पंजीकृत कराया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।