Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » किसी को न दें पैसे, समय से होंगे सही कामः पवन कुमार

किसी को न दें पैसे, समय से होंगे सही कामः पवन कुमार

मैथा, कानपुर देहात। मैथा तहसील में नवागंतुक तहसीलदार पवन कुमार ने शुक्रवार को तहसील सभागार में अधिवक्ताओं के साथ परिचय बैठक की। जिसमें उन्होंने अधिवक्ताओं से परिचय करते हुए सामंजस्य से कार्य करने की अपील की। उन्होंने कहा किसी भी राजस्व व तहसील कर्मी को किसी भी कार्य के पैसे न दे। सभी सही कार्य ससमय किये जायेंगे। यदि किसी भी तहसील कर्मी की शिकायत मिलती है और जांच करने पर सही पायी जाती है। तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। लायर्स एसोसिएशन अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने कहा कि अधिवक्ता समाज की रीढ़ है। सरकार द्वारा उसको कोई मानदेय नहीं मिलता है। इसलिए परिचय बैठक की परम्परा के साथ अधिवक्ताओं के न्यायिक एवं गैर न्यायिक काम समय निस्तारित होने चाहिए। तहसीलदार पवन कुमार द्ववारा अधिवक्ताओं को ससमय कार्य किए जाने का भरोसा दिया गया। इस मौके पर महामंत्री कुलदीप तिवारी उर्फ राजा तिवारी, उपाध्यक्ष अनुजपाल, संयुक्त मंत्री रविकांत कमल, आडिटर शारदा शंकर शुक्ला, कोषाध्यक्ष जयराम कमल, अधिवक्ता गीतेश कुमार अग्निहोत्री, अमित श्रीवास्तव, उमाकांत त्रिपाठी, जनार्दन सिंह यादव, अनिल त्रिवेदी, आशुतोष सिंह ईशू, रणविजय सिंह, सुमित पाठक, देवेंद्र त्रिपाठी, प्रेमचंद वर्मा, सच्चिदानन्द दीक्षित, राहुल अग्निहोत्री, बीके मिश्रा, राजीव दीक्षित, विनोद कुमार अवस्थी, सुनील, तेज प्रताप, सुभाष, शिवकुमार, शिवकरन सिंह, गोविंद सिंह सेंगर, सतीश यादव, प्रमोद, शोभा, शिववीर सिंह, ज्ञानेश गुप्ता, सच्चिदानंद अग्निहोत्री ,अशोक कुमार गौतम सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता व तहसील कर्मी मौजूद रहे।