⇒सप्लाई इंस्पेक्टर, नायब तहसीलदार टीम के साथ जांच पड़ताल में जुटे
मथुरा। सप्लाई इंस्पेक्टर द्वारा कालाबाजारी के शक में एक कैंटर को उसके गंतव्य तक जाने से रोक दिया। चालक को पुलिस के सुपुर्द करने के बाद कैंटर से लदे सामान की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई थी। सुरीर थाना क्षेत्र से नोएडा, दिल्ली जा रहे आयशर कैंटर को सप्लाई इंस्पेक्टर ने नौहझील थाना क्षेत्र में बरौठ चौकी के समीप रोक लिया। कैंटर चालक को जांच पड़ताल पूरी होने तक पुलिस के सुपुर्द किया गया था। कैंटर में लगभग 280 कट्टे गेंहू से भरे हुए हैं की जानकारी चालक ने जांच कर रही टीम को दी। जिसकी जांच पड़ताल की जा रही है। खबर लिखे जाने तक मौके पर सप्लाई इंस्पेक्टर गौरव माहेश्वरी व नायब तहसीलदार जयंती मिश्रा गेंहू की जांच पड़ताल में जुटे हुए थे। मौके पर मंडी समिति खैर के इंस्पेक्टर नेपाल सिंह भी पहुंच गए थे। सूचना पर नौहझील पुलिस की मदद से सप्लाई इंस्पेक्टर ने कैंटर को बरौठ चौकी पर रोक लिया। जिसमें राशन के बोरों व प्लास्टिक के कट्टों में गेंहू भरा हुआ था।