Monday, November 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » महात्‍मा गांधी अंतरराष्‍ट्रीय हिंदी विश्‍वविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ

महात्‍मा गांधी अंतरराष्‍ट्रीय हिंदी विश्‍वविद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ

♦ पहले आओ पहले पाओ के आधार पर 15 सितंबर तक आवेदन आमंत्रित
वर्धा। महात्‍मा गांधी अंतरराष्‍ट्रीय हिंदी विश्‍वविद्यालय में स्नातक एवं परास्नातक पाठ्यक्रमों में खुला प्रवेश प्रक्रिया के अंतर्गत पहले आओ पहले पाओ के आधार पर सत्र 2023-24 में प्रवेश के लिए 15 सितंबर 2023 तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं।
इस प्रक्रिया में वे विद्यार्थी जिन्होंने सीयूईटी की परीक्षा नहीं दी है अथवा पूर्व प्रवेश प्रक्रिया में सम्मिलित या चयनित नहीं हुए हैं वे भी शामिल हो सकते हैं।
संसद द्वारा स्‍थापित और नैक द्वारा ए ग्रेड प्रदत्‍त इस केंद्रीय विश्‍वविद्यालय की ओर से हिंदी माध्‍यम से संचालित पोस्ट ग्रेजुएट कार्यक्रम में हिंदी साहित्य, हिंदी भाषा, भाषा विज्ञान, तुलनात्मक साहित्य, अनुवाद अध्ययन, नाट्यकला शास्त्र, फिल्म अध्ययन, संस्कृत, मराठी, गांधी एवं शांति अध्ययन, दलित एवं जनजातीय अध्ययन, बौद्ध अध्ययन, दर्शनशास्त्र, समाजकार्य, जनसंचार, मानवविज्ञान, समाजशास्त्र, इतिहास, राजनीति विज्ञान, संगीत हिंदुस्तानी गायन, व्यवसाय प्रबंधन, कंप्यूटर अनुप्रयोग, स्त्री अध्ययन आदि में प्रवेश की प्रक्रिया जारी है। ग्रेजुएट कार्यक्रम में हिंदी भाषा, भाषा विज्ञान, भाषा प्रौद्योगिकी, फ्रांसीसी, स्पेनिश, जापानी, चीनी, हिंदी साहित्य, संस्कृत भाषा, संस्कृत साहित्य, उर्दू, अंग्रेजी, तुलनात्मक साहित्य, नाट्यकला शास्त्र, अनुवाद, डायस्पोरा, दर्शनशास्त्र, गांधी एवं शांति अध्ययन, दलित एवं जनजातीय अध्ययन, बौद्ध अध्ययन, हिन्दू अध्ययन, जैन अध्ययन, जनसंचार, समाजकार्य, मानवविज्ञान, मनोविज्ञान, राजनीति विज्ञान, समाजशास्त्र, इतिहास, वाणिज्य, प्रबंधन, कंप्यूटर अनुप्रयोग, फिल्म अध्ययन, स्त्री अध्ययन, मराठी भाषा, मराठी साहित्य आदि विषयों में प्रवेश दिया जा रहा है। ‌
विश्‍वविद्यालय के कोलकाता, प्रयागराज और रिद्धपुर में क्षेत्रीय केंद्र स्थापित हैं जिनमें भी पोस्ट ग्रेजुएट एवं ग्रेजुएट पाठ्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं।
प्रवेश के लिए आवेदन पत्र विश्‍वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्‍ध है। प्रवेश से संबंधित अधिक जानकारी के लिए विद्यार्थी टोल फ्री नं. 18002332141 या 07152-251661 पर संपर्क कर सकते हैं। विश्‍वविद्यालय में विद्यार्थियों के लिए वाई-फाई, उपलब्धता के अनुसार छात्रावास, छात्रवृत्ति और शोधवृत्ति, कंप्‍यूटर लैब, चिकित्‍सा जैसी सुविधाएं दी जाती हैं। सभी पाठयक्रमों के लिए आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 15 सितंबर 2023 है।

 ‘‘जन सामना’’ वेब न्यूज पोर्टल पर प्रसारित सामग्री जैसे – विज्ञापन, लेख, विचार अथवा समाचार के बारे में अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं अथवा कोई सामग्री आपत्तिजनक प्रतीत हो रही है, तो आप मोबाइल न0 – 9935969202 पर व्हाट्सएप के माध्यम से संदेश भेज सकते हैं। ई-मेल jansaamna@gmail.com के माध्यम से अपनी राय भेज सकते हैं। यथोचित संशोधन / पुनः सम्पादन बिना किसी हिचकिचाहट के किया जायेगा, क्योंकि हम ‘‘पत्रकारिता के आचरण के मानक’’ का पालन करने के लिये संकल्पवद्ध हैं। – सम्पादक