फतेहपुर। किशनपुर थाना क्षेत्र के रायपुर भसरौल बहियापुर नहर खस्ताहाल क्षतिग्रस्त मार्ग की स्थिति समाचार पत्र के माध्यम से लोक निर्माण विभाग तक पहुँची, खस्ता हाल सड़क पर पैदल चलना दुश्वार जान पड़ता है। दर्जनों गांव की आबादी ने क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से सड़क की शिकायत और विभागीय स्तर पर अधिकारियों को अवगत क्रम में अवगत कराया था स्थिति देख लोक निर्माण विभाग ने एक पत्र जारी करते हुए फतेहपुर लोक निर्माण विभाग से संबंधित सड़क का संपूर्ण ब्यौरा लेकर यह भरोसा दिया कि वित्तीय वर्ष 23 -24 के अंतराल भसरोल बहियापुर कैनाल रोड लम्बाई प्रमुखतः 1.400 किलोमीटर 108.5 लाख की लागत से मार्ग का नवनिर्माण कराए जाने हेतु आगणन नाबार्ड योजना अंतर्गत मार्ग का निर्माण होना स्वीकृत सुनिश्चित किया गया है। मुख्य अभियंता प्रयागराज क्षेत्र ने लोक निर्माण विभाग लखनऊ को प्रेषित कर दिया गया है। लोक निर्माण विभाग कार्यालय में स्वीकृत हेतु अपेक्षित है। वहीं प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग फतेहपुर के द्वारा अवगत कराया गया कि जैसे लोक निर्माण विभाग द्वारा स्वीकृत के साथ-साथ अपेक्षित बजट लक्ष्य प्राप्त होता है। मार्ग का नवनिर्माण कार्य होना शुरू करा दिया जाएगा।
⇒ ‘‘जन सामना’’ वेब न्यूज पोर्टल पर प्रसारित सामग्री जैसे – विज्ञापन, लेख, विचार अथवा समाचार के बारे में अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं अथवा कोई सामग्री आपत्तिजनक प्रतीत हो रही है, तो आप मोबाइल न0 – 9935969202 पर व्हाट्सएप के माध्यम से संदेश भेज सकते हैं। ई-मेल jansaamna@gmail.com के माध्यम से अपनी राय भेज सकते हैं। यथोचित संशोधन / पुनः सम्पादन बिना किसी हिचकिचाहट के किया जायेगा, क्योंकि हम ‘‘पत्रकारिता के आचरण के मानक’’ का पालन करने के लिये संकल्पवद्ध हैं। – सम्पादक