फतेहपुर। जिले के चाँदपुर थानां क्षेत्र के अमौली कस्बे में ज्वैलर्स के घर सोने के जेवरात चोरी हो गए थे जिसकी शिकायत पीड़ित ने स्थानीय थाने में दर्ज कराई थी। चोरी की तहरीर के आधार पर पुलिस ने कार्यवाई करते हुए आरोपी को चोरी के ज़ेवरात सहित गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार थानां क्षेत्र के अमौली कस्बा निवासी शिव कुमार के पुत्र विकास सिंह के घर से सोने के 2 अदद कंगन, 5 नाक की कील, 2 अदद छोटी बाली चोरी हो गए तो उन्होंने स्थानीय थाने मामले को लेकर शिकायत दर्ज कराई।
इसके बाद से पुलिस जाँच पड़ताल में जुट गई। पीड़ित के घर टाइल्स लगाने आये मिस्त्री पर शक होने पर पुलिस उसकी तलाश में थी तभी पता चला कि टाइल्स मिस्त्री के कपड़े और समान पीड़ित के घर रखे है, वह उनको लेने आया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपी के सामान व कपड़ो को पीड़ित के परिजन की मौजूदगी में चेक किया तो कपड़ों से एक पीली पन्नी में चोरी गए 02 अदद कंगन , 05 नाक की कील व 02 अदद छोटी बाली बरामद हो गयी। जिसकी पहचान पीड़ित व परिजन द्वारा मौके पर की गयी। उसके बाद पुलिस 20 वर्षीय आरोपी पिन्टू पासवान पुत्र जयपाल पासवान निवासी ग्राम देवमई थाना बकेवर को गिरफ्त में लेकर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की।
⇒ ‘‘जन सामना’’ वेब न्यूज पोर्टल पर प्रसारित सामग्री जैसे – विज्ञापन, लेख, विचार अथवा समाचार के बारे में अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं अथवा कोई सामग्री आपत्तिजनक प्रतीत हो रही है, तो आप मोबाइल न0 – 9935969202 पर व्हाट्सएप के माध्यम से संदेश भेज सकते हैं। ई-मेल jansaamna@gmail.com के माध्यम से अपनी राय भेज सकते हैं। यथोचित संशोधन / पुनः सम्पादन बिना किसी हिचकिचाहट के किया जायेगा, क्योंकि हम ‘‘पत्रकारिता के आचरण के मानक’’ का पालन करने के लिये संकल्पवद्ध हैं। – सम्पादक