फिरोजाबाद। विध्नहर्ता भगवान गणेश की स्थापना शोभायात्रा गाजे-बाजे के साथ निकाली गई। वहीं घरों में विधि-विधान से पूजा अर्चना कर भगवान गणेश की स्थापना की गई। वहीं कॉलौनी में सामूहिक गणेश पंडालों में भगवान गणेश की हवन-पूजन कर विधि-विधान से स्थापना की गई। आरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया।
मंगलवार को सोहन मार्केट मित्र मंडल द्वारा गणेश प्रिंटर्स से भगवान गणेश की स्थापना शोभायात्रा गाजे-बाजे के साथ निकाली गई। गणेश शोभायात्रा में गणेश भजनों पर महिलाएंे एवं पुरूष थिरकते दिखाई दिए। शोभायात्रा दुर्गा नगर से प्रारम्भ होकर, दुली मौहल्ला होते हुए कोटला रोड स्थित सोहन मार्केट पर पहुंचकर सम्पन्न हुई। इस दौरान अशोक कुमार वर्मा, अमित चतुर्वेदी, विकास लहरी, कपिल अग्रवाल, मंदीप गुप्ता, अरविंद शर्मा, प्रखर अग्रवाल, विहाल लहरी आदि मौजूद रहे। वहीं गणेश नगर में भगवान गणेश की स्थापना शोभायात्रा निकली गई। जो गणेश नगर में भ्रमण कर संदीप तिवारी के आवास पर पहुंचकर सम्पन्न हुई। इस दौरान डॉ आर.सी. चौधरी, राजकुमार अग्रवाल, विवेक, मनोरमा तिवारी, विष्णुकांता चौधरी, आदीप तिवारी, ऋतू, राखी, प्रतीक चौधरी, दिशा तिवारी, रुवी तिवारी, नव्या तिवारी, परी, कल्पना, शालिनी, दीप्ति, मंजू गुप्ता, देवीचरन अग्रवाल, रविंद्र शर्मा, भोले बाबू, ध्रुव अग्रवाल, अशोक मित्तल, विनोद अग्रवाल, श्वेता अग्रवाल, ऋचा मित्तल आदि मौजूद रहे। प्लेटिना हाइटस् सोसाइटी संगठन द्वारा भगवान गणेश की स्थापना की गई। इस दौरान भुवनकांत शर्मा, दिलीप गुप्ता, अमर गुप्ता, पीयूष जैन, अंकित जैन, ऋतिक गुप्ता, अंशुल् गुप्ता, उदित अग्रवाल, संदीप बंसल, रश्मि शर्मा, रागिनी बंसल, पूनम जैन, इश्मिता गुप्ता, रेणु गुप्ता, प्रीती गुप्ता, लक्ष्मी भारद्वाज, बबिता जैन आदि मौजूद रहे। इसके अलावा शहर के गली-मौहल्लों में भी विध्नहर्ता भगवान गणेश की स्थापना की गई।
⇒ ‘‘जन सामना’’ वेब न्यूज पोर्टल पर प्रसारित सामग्री जैसे – विज्ञापन, लेख, विचार अथवा समाचार के बारे में अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं अथवा कोई सामग्री आपत्तिजनक प्रतीत हो रही है, तो आप मोबाइल न0 – 9935969202 पर व्हाट्सएप के माध्यम से संदेश भेज सकते हैं। ई-मेल jansaamna@gmail.com के माध्यम से अपनी राय भेज सकते हैं। यथोचित संशोधन / पुनः सम्पादन बिना किसी हिचकिचाहट के किया जायेगा, क्योंकि हम ‘‘पत्रकारिता के आचरण के मानक’’ का पालन करने के लिये संकल्पवद्ध हैं। – सम्पादक