मथुरा। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 01 अक्टूबर 2023 अंतराष्ट्रीय वृद्ध दिवस के अवसर पर शतायु (100 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके) मतदाताओं को जिला निर्वाचन अधिकारी/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/बूथ लेवल ऑफिसर्स के माध्यम से सम्मानित किये जाने के निर्देश दिये गये हैं। जिसके चलते आज अन्तराष्ट्रीय वृद्ध दिवस के अवसर पर योगानन्द पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी, मथुरा द्वारा कलक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी कार्यालय में प्रातः 10 बजे 84-मथुरा विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के 100 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके
मतदाता कुन्ती देवी पत्नी शिवदत्त शास्त्री निवासी वृन्दावन, सुषमा देवी पत्नी राकेश निवासी वृन्दावन, सुखदेई पत्नी टुण्डी निवासी मुडेसी एवं चोखेलाल पुत्र कुन्दन सिंह निवासी पालीखेड़ा को एक-एक शॉल, स्मृति चिन्ह्, मुख्य चुनाव आयुक्त का संदेश एवं मिठाई वितरण कर सम्मान किया गया। इस अवसर पर अशोक कुमार डिप्टी कलेक्टर, राजकुमार भास्कर डिप्टी कलेक्टर, ऊषा सिंह तहसीलदार सदर, कृष्ण कुमार कश्यप सहा0 जिला निर्वाचन अधिकारी, राकेश कुमार शर्मा नायब तहसीलदार, मोहन सिंह सोलंकी ए.आर. के. सदर आदि उपस्थित रहे।
⇒ ‘‘जन सामना’’ वेब न्यूज पोर्टल पर प्रसारित सामग्री जैसे – विज्ञापन, लेख, विचार अथवा समाचार के बारे में अगर आप कोई सुझाव देना चाहते हैं अथवा कोई सामग्री आपत्तिजनक प्रतीत हो रही है, तो आप मोबाइल न0 – 9935969202 पर व्हाट्सएप के माध्यम से संदेश भेज सकते हैं। ई-मेल jansaamna@gmail.com के माध्यम से अपनी राय भेज सकते हैं। यथोचित संशोधन / पुनः सम्पादन बिना किसी हिचकिचाहट के किया जायेगा, क्योंकि हम ‘‘पत्रकारिता के आचरण के मानक’’ का पालन करने के लिये संकल्पवद्ध हैं। – सम्पादक