शिवली, कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। एसडीएम राजीव पाण्डेय का गन्दगी देख पारा चढ़ा। अधिकारियों को लगाई जमकर फटकार। कहा रवैया सुधारे कर्मचारी। वही कई कर्मचारी सुबह दस बजे मिले नदारद। अनुपस्थित मिले डॉ अनूप, डॉ नरेश चंद्रा, फार्मिशिस्ट राकेश, अमरीश, टेक्नीशियन राज वर्धन, सुमन विश्वाश, पूनम अनुपस्थिति मिले और नही समय से आते डॉक्टर व कर्मचारी कहा जल्द सुधरे अपने रवैये नही तो होगी कार्यवाही। कार्यवाही का हवाला देते हुए बिफरे एसडीएम राजीव पाण्डे। डॉक्टर मोहन झा, पूनम मौर्या, सिन्धुजा फार्मेशिस्ट रावेन्द्र पाल उपस्थित मिले। सीएचसी प्रभारी मोहन ने एसडीएम साहब को बताया कि सफाई कर्मचारी की पोस्टिंग शिवली सीएचसी नही कई बार पीएचसी मैथा प्रभारी को अवगत कराया जा चुका है। साथ ही डिलीवरी के लिए आने वाले मरीजो को सुविधाएं नही मिल पा रही है।