Saturday, May 24, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » होनीरीज कोजा डाक्ट्रेट की उपाधि से सम्मानित हुए मुकेश बंसल टोनी

होनीरीज कोजा डाक्ट्रेट की उपाधि से सम्मानित हुए मुकेश बंसल टोनी

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। शहर के प्रमुख उद्योगपति मुकेश बंसल टोनी को गुडगांव के रेडिसन होटल में होनीरीज कोजा डाक्ट्रेट की उपाधि से नवाजा गया है। उनको यह उपाधि दी थैम्स इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी फ्रांस द्वारा शिक्षा, धार्मिक, पर्यावरण, स्वास्थ्य के प्रति लगन एवं कार्याे के लिए दी गई है।
गुडगांव के रेडिसन होटल में मुकेश बंसल टोनी को होनोरीज कोजा डाक्ट्रेट की उपाधि डॉ रिपुरंजन वाइस चांसलर कोमन वेल्थ वोकेशनल यूनिवर्सिटी, डॉ मानव अहूजा सीईओ टीपीईजी इंटरनेशन दुबई, डॉ सुधीर गोर सीईओ बीएसईआरवी एकेडमी के द्वारा प्रदान की गई। मुकेश बंसल टोनी ग्रेटर नोएडा की सोशल वेलफेयर सोसायटी, जो कि एक्सपोर्ट प्रमोशन काउन्सिल ऑफ हैंडीक्राफ्ट द्वारा संचालित है। उसके पदाधिकारी भी है। इनको यह उपाधि शिक्षा, धार्मिक, पर्यावरण, स्वास्थ्य के प्रति लगन एवं कार्याे के लिए प्रदान की गई है। उनको अब तक 72 अर्वाड भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा प्रदान किये जा चुके है।