Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » भवन निर्माण श्रमिकों को दिया गया विभिन्न योजनाओं का लाभ

भवन निर्माण श्रमिकों को दिया गया विभिन्न योजनाओं का लाभ

फिरोजाबाद: जन सामना संवाददाता। श्रम विभाग द्वारा तिलक इंटर कॉलेज में भवन निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत 1108 भवन निर्माण श्रमिक के लाभार्थियों को जनप्रतिनिधियों द्वारा चार करोड़, 47 लाख, 20 हजार रू. की धनराशि के चौक का वितरण किया गया।
शनिवार को नगर विधायक मनीष असीजा, महापौर कामिनी राठौर एवं भाजपा महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार ने मातृत्व, शिाशु एवं बालिका मदद योजना के 589 लाभार्थियों को 25 हजार रुपये की साबधि प्रदान एवं आर्थिक सहायता प्रदान की गई। कन्या विवाह सहायता योजना के अंतर्गत 509 लाभार्थियों को पुत्रियों के विवाह उपरान्त आर्थिक सहायता प्रदान की गई। मृत्यु एवं दिव्यांगता सहायता योजना के अंतर्गत 10 मृतक श्रमिकों के परिवारजनों को सहायता प्रदान की गई। सहायता प्रदान की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर विधायक मनीष असीजा द्वारा ने श्रम विभाग की योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार के निर्देश दिये। साथ ही श्रमिकों योजनाओं की बारीक से जानकारी प्रदान की। महापौर कामिनी राठौर ने महिला श्रमिकों की साबधि बनाने में कार्यालय सहायक श्रमायुक्त के कर्मचारियों एवं अधिकारियों को प्रदेश में प्रथम स्थान आने पर बधाई दी।

कार्यक्रम में भाजपा महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार, उप सभापति श्याम यादव, श्रम प्रवर्तन अधिकारी बाल गोविन्द, विवेक कुमार त्रिवेदी, शिवशंकर पाल, प्रशासनिक अधिकारी देवेन्द्र पाल सिंह के अलावा सुनील शर्मा, सत्यबीर गुप्ता, श्रीनिवास शर्मा, राधा शंखवार, अनुपम शर्मा, केके गांधी, सुनील राठौर, प्रमोद जाटव, श्याम सुंदर राठौर, ऋषि असीजा, अंकित तिवारी, रविन्द्र शर्मा, विनोद पचौरी, राजेन्द्र बोहरे, सोबरन जाटव, प्रमोद बघेल, भगवान दास शंखवार, उदय ठाकुर, मुनेंद्र यादव, हरिओम वर्मा आदि मौजूद रहे।