Sunday, May 18, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक शाखा उमरन ने वित्तीय साक्षरता चौपाल लगाकर ग्रामीणों को दी जानकारी

उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक शाखा उमरन ने वित्तीय साक्षरता चौपाल लगाकर ग्रामीणों को दी जानकारी

ऊंचाहार, रायबरेली। उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक शाखा उमरन द्वारा शनिवार को भवानी दीनपुर गांव में वित्तीय साक्षरता चौपाल का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ग्रामीणों को बैंक द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। इनमें प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और अटल पेंशन योजना जैसी योजनाएं प्रमुख रहीं।
चौपाल में बैंक अधिकारियों ने ग्रामीणों को इन योजनाओं के लाभ, पात्रता और आवेदन की प्रक्रिया के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि इन योजनाओं के माध्यम से ग्रामीण अपनी आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित कर सकते हैं। कार्यक्रम में क्षेत्रीय शाखा प्रबंधक हरिप्रकाश, जिला समन्वयक सौरभ कुमार, एस के यादव, उमरन शाखा प्रबंधक योगेश श्रीराम, अभिनव प्रसाद के साथ क्रिस्टल फाउंडेशन से वीरभान सिंह, पवनेश कुमार, केश कुमारी, दिनेश कुमार, अंशुमाला और सोमवती उपस्थित रहे। चौपाल में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया और योजनाओं से जुड़ी जानकारी प्राप्त की।