Sunday, May 18, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » आबकारी विभाग व पुलिस ने 95 लीटर कच्ची शराब बरामद की

आबकारी विभाग व पुलिस ने 95 लीटर कच्ची शराब बरामद की

खखरेरु/फतेहपुरः जन सामना संवाददाता। थाना खखरेरु के तेंदुआ व दरिया मऊ स्थान में छापा मार कर अवैध कच्ची शराब वह भट्टी को नष्ट कर मौके पर दो आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कारवाई हुई।
क्षेत्रीय आबकारी अधिकारी खागा ने मुखबिर से मिली सूचना पर टीम खखरेरु पुलिस के साथ संयुक्त छापा मार कर दरिया मऊ गांव पर 45 लीटर कच्ची शराब बरामद किया तथा ढाई कुंतल लहन बरामद किया उमेश पुत्र स्वर्गीय श्यामलाल निवासी अंदमाऊ को खखरेरू पुलिस गिरफ्तार किया।
नंदकुमार मिश्रा ने हमराहियों के साथ तेंदुआ गांव में छापा मार कर शराब बना रहे राजेंद्र पुत्र रघुराज उसकी पत्नी को गिरफ्तार किया। 40 लीटर कच्ची शराब दो कुंतल लहन बरामद किया। पुलिस कर्मियों ने लहान को मौके पर नष्ट कर आबकारी अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया।