Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » स्ट्रीट चिल्ड्रन को मिले स्वेटर तो खिलखिलाए चेहरे

स्ट्रीट चिल्ड्रन को मिले स्वेटर तो खिलखिलाए चेहरे

मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। शहर के गोपाल नगर स्थित जस्टिस फॉर चिल्ड्रन स्ट्रीट स्कूल में बच्चों को स्वेटर वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें जिला पंचायत राज अधिकारी किरण चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रही। दरअसल, गोपाल नगर में झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले बच्चों के लिए जस्टिस फ़ॉर चिल्ड्रन स्ट्रीट स्कूल में निःशुल्क शिक्षा मुहैया कराए जाने का कार्य किया जा रहा है। जहां करीब 300 बच्चे पंजीकृत हैं। इन बच्चों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने का यह कार्य सामाजिक कार्यकर्ता सतीश चंद्र शर्मा द्वारा किया जा रहा है। शनिवार को स्कूल के बच्चों को स्वेटर बांटे गए। स्वेटर मिलने के बाद बच्चों के चेहरों पर मुस्कुराहट देखने को मिली। कार्यक्रम में मौजूद मुख्य अतिथि ने कहा कि सामाजिक कार्यकर्ता सतीश चंद्र शर्मा द्वारा सैकडो बच्चो को शिक्षा , संस्कार एवं समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य सराहनीय है। वर्तमान में जस्टिस फॉर चिल्ड्रन स्ट्रीट स्कूल निःशुल्क शिक्षा केंद्र लाजपत नगर, गोपाल नगर, भीम नगर एवम पन्ना पोखर मथुरा पर लगभग 300 बच्चे शिक्षा संस्कार एवम समाज की मुख्यधारा से जुड़ रहे है।
इस अवसर पर कार्यक्रम में जस्टिस फॉर चिल्ड्रन एंड वूमेन सोसायटी संस्थापक एवम किशोर न्याय बोर्ड मथुरा सदस्य सतीश चंद्र शर्मा, जिला बाल कल्याण समिति मथुरा सदस्य सीमा शर्मा, सलाहकार हरीश बाली, कॉर्डिनेटर तनू चौहान, कुमकुम, निशा राजपूत, गौरी राजपूत, पुष्पा सिंह , मोनू राजपूत पीयूष, सविता, झलक चौहान, पूजा, सोनम आदि मौजूद रहे।