मथुरा, संवाददाता। कान्हा की नगरी की विद्युत व्यवस्था को स्मार्ट बनाया जा रहा है। धर्म नगरी में लगातार विकास कार्य हो रहे हैं। साथ ही कॉलोनियों का फैलाव हो रहा है और जनसंख्या घनत्व भी बढ़ रहा है। बिजली की मांग बढ़ रही है और खपत में भी इजाफा हो रहा है। इसके चलते विद्युत विभाग के लिए स्मार्ट सिटी की होड में दौड़ रही कान्हा की नगरी को सुचारू और निर्बाध बिजली आपूर्ति चुनौती पूर्ण हो गई है। गर्मियों के मौसम में अतिरिक्त लोड बढ़ जाता है। ट्रिपिंग, ओवर लोडिंग, ब्रेकडाउन जैसी समस्याएं पैदा हो जाती हैं। इस प्रकार की तमाम समस्याओं से उपभोक्ताओं को छुटकारा दिलाने के लिए विद्युत विभाग की ओर से 10 नए बिजली घरों के निर्माण के लिए मुख्यालय को प्रस्ताव भेजा गया है। इनके निर्माण पर लगभग 100 करोड रूपये की लागत आने का अनुमान है। विभाग द्वारा 7981 कनेक्शनों पर लोड भी बढ़ाया गया है। इसमें घरेलू और कमर्शियल दोनों प्रकार के उपभोक्ता शामिल हैं। इस प्रकार शहरी क्षेत्र में लगभग 14 मेगावाट का लोड बढा है। नये प्रस्तावित बिजलीघर रॉल, सुनरख बांगर, राजपुर, सराय आजमाबाद, गणेशरा रोड, डेम्पीयर, सदर, बालाजीपुरम आदि स्थानों पर नये बिजली घर प्रस्तावित हैं। इनके बनने से जो पहले से बिजलीघर चल रहे हैं उन पर लोड घटेगा, मौजूदा समय में एक बिजली घर से 100 से 150 एंपियर तक का लोड होना चाहिए जो कि मौजूदा वक्त में 250 से 260 एंपियर तक जा रहा है, जिससे कि ब्रेक डाउन जैसी समस्याएं आती रहती हैं। नए बिजली घर बनने के बाद समस्त शहरी उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली मिल सकेगी।