Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह के अंतर्गत 180 जोड़ो का हुआ विवाह

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह के अंतर्गत 180 जोड़ो का हुआ विवाह

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग की नर्सरी परिसर सिविल लाइन में सोमवार को समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 180 जोड़ों को धार्मिक रीति-रिवाज के साथ विवाह सम्पन्न कराया गया। जिसमें 151 जोड़ो को हिंदू रीति रिवाज के साथ विवाह सम्पन्न कराया गया। वहीं 29 मुस्लिम जोड़ो का निकाह कराया।
सोमवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में एक तरफ शहनाई की गूंज सुनाई दी। वहीं दूसरी ओर वेदमंत्रों के उच्चारण की ध्वनि गूंजती दिखी। जिसमें आचार्यो द्वारा वेंदमंत्रों के साथ 151 जोड़ो का हिंदू रीति रिवाज के साथ विवाह सम्पन्न कराया। वर-वधुओं ने सात फेरे एक दूसरे के साथ जीवन भर साथ निभाने का वादा किया। सामूहिक विवाह समारोह में विकास खण्ड एका के 21, विकास खण्ड मदनपुर 17, विकास खण्ड अरॉव के 18, विकास खण्ड टूंडला के 3, विकास खण्ड जसराना के 11, विकास खण्ड हाथवंत के 11, विकास खण्ड नारखी के 28, विकास खण्ड फिरोजाबाद के 9, विकास खण्ड शिकोहाबाद के 12, नगर निगम फिरोजाबाद के 34, नगर पंचायत मक्खनुपर के 7, नगर पंचायत एका के 9 जोड़ो शामिल हुए। इस प्रकार कुल 180 जोड़ों के सामूहिक विवाह धूमधाम के साथ सम्पन्न हुआ। इस दौरान जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने सभी वर-वधुओं को आशीर्वाद देकर गृहस्थी का सामान के साथ शदी का प्रमाण पत्र प्रदान किया। समाज कल्याण विभाग द्वारा प्रति कन्या के बैंक खातें में 35 हजार रू. अन्तरण किये जाने के स्वीकृति राशि के प्रमाण पत्र वितरित किये गये। कार्यक्रम में महापौर कामिनी राठौर, सांसद प्रतिनिध डॉ कल्पना जादौंन, भाजपा जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह, महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार, हनुमंत बघेल पूर्व ब्लॉक प्रमुख, आकश शर्मा जिलाध्यक्ष भाजयुमो के अलावा विकल्प एसडीएम सदर, प्रदीप कुमार पाण्डेय परियोजना निदेशक, ग्राम्य विकास अभिकरण, डॉ रामबदनराम मुख्य चिकित्साधिकारी, एके दीक्षित जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, केएम जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी के साथ-साथ समस्त खण्ड विकास अधिकारी एवं सम्बन्धित नगरीय निकायों के विभागीय कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अशोक अनुरागी ने किया।