Monday, May 19, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » क्राइस्ट द किंग टूंडला ने पांच विकेट से जीता मैंच

क्राइस्ट द किंग टूंडला ने पांच विकेट से जीता मैंच

फिरोजाबाद। आर.के. कॉलेज लॉ द्वारा इण्टर कॉलेज प्रीमियम लीग किक्रेट टूर्नामेंट का आयोजन एस.आर.के. कालेज के गाउंड पर किया गया। जिसमें क्राइस्ट द किंग की टीम विजयी रही।
मंगलवार को एस.आर.के. कॉलेज के ग्राउंड पर सर विलाल कॉन्वेंट एवं क्राइस्ट द किंग टूडला के बीच मैच खेला गया। जिसमें सर विलाल की टीम ने पहले खेलते हुए निर्धारित ओवरो में 100 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी क्राइस्ट द किंग की टीम ने 13 ओवर मे पांच विकेट खोकर 101 रन बनाकर मैंच जीत लिया। इससे पूर्व टूर्नामेंट का शुभारम्भ डीसीए सचिव केशव लहरी में खिलाड़ियो से परिचय प्राप्त कर किया। अनिल लहरी ने बताया कि 27 दिसम्बर को राजेंद्र मेमोरियल स्कूल व क्राइस्ट द किंग टूंडला के मध्य मैच खेला जायगा। टूर्नामेंट के दौरान एनसी बंसल, राजीव जैन, देवेन्द्र वर्मा, कामरान खान आदि मौजूद रहे।