फिरोजाबाद। ढाबे से खाना खाकर घर लौटते वेंडिग प्लानर की बाइक चंद्रवार गेट साईं बाबा मंदिर के पास दीवार से टकरा गई। घटना में गंभीर घायल प्लानर को दक्षिण थाने का होमगार्ड ऑटो से लेकर ट्रॉमा सेंटर पहुंचा। पीछे-पीछे परिजन और मुहल्ले के दो दर्जन से अधिक लोग पहुंच गए। आरोप है ट्रॉमा सेंटर में डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मी नहीं मिले। इससे आक्रोशित परिजन और अन्य लोगों ने ट्रॉमा सेंटर में जमकर तोड़फोड़ की। दक्षिण थाने में अज्ञात के विरुद्ध रिपोर्ट लिखवाई है। लाइनपार क्षेत्र के श्याम नगर निवासी दिनेश वर्मा ने बताया कि वह अपने छोटे भाई 27 वर्षीय श्याम वर्मा, दक्षिण थाने में तैनात सिपाही, आजाद नगर निवासी छोटू और अपने पड़ोसी योगेश राजपूत के साथ आसफाबाद स्थित ढाबे पर खाना खाने गए थे। उसके बाद वह घर चले गए। उनके भाई समेत अन्य लोग ढाबे पर रुक गए। वह घर पहुंचे ही थे कि उन्हें छोटू ने श्याम की चंद्रवार गेट स्थित सांईं बाबा मंदिर के पास सड़क दुर्घटना में गंभीर घायल होने की सूचना दी। वह ट्रॉमा सेंटर पर जा रहे थे। इस बीच होमगार्ड सत्यपाल उनके भाई को ऑटो से ट्रॉमा सेंटर ले जाते मिले। आरोप है कि ट्रॉमा सेंटर पर डॉक्टर और स्टाफ नहीं मिला। इस वजह से उनके भाई की उपचार नहीं मिलने से मृत्यु हो गई। इसके बाद पीड़ित पक्ष के लोगों ने डॉक्टर चैंबर, माइनर आपरेशन थिएटर आदि में तोड़फोड़ कर शीशे आदि तोड़ दिए। होमगार्ड सत्यपाल और ट्रॉमा सेंटर चौकी प्रभारी बलराम सिंह से भी धक्का-मुक्की करते हुए मारपीट की गई। सिक्योरिटी गार्ड से भी धक्का-मुक्की की गई। हंगामा करने वाले कई लोग डंडा लिए हुए थे। बाद में परिजन घायल को प्राइवेट ट्रॉमा सेंटर लेकर पहुंचे। वहां डॉक्टर ने मृत घोषित किया। वहां भी स्वास्थ्य कर्मियों से उन लोगों की बहस हुई। इस बीच सीओ सिटी हिमांशु गौरव, सिटी सर्किल के थानों की फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। सीओ ने भीड़ को समझा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।