हाथरस। गॉंव की समस्या गॉंव में समाधान योजना के तहत विकास खंड सासनी के ग्राम पंचायत नगला मियां में आयोजित चौपाल के दौरान जिलाधिकारी अर्चना वर्मा ने छूटे हुए पात्र व्यक्तियों को संचालित योजनाओं का लाभ दिलाए जाने के निर्देश दिए। ग्राम प्रधान व उनकी पत्नी ने जिलाधिकारी सहित मंच पर उपस्थित अतिथियों का स्वागत बुके भेंटकर एवं पटका पहनाकर किया। इसके पश्चात जिलाधिकारी ने ग्राम वासियों की समस्याओं को गहनता से सुना। इस दौरान हर घर नल योजना के तहत खुदाई की गई सडकों की मरम्मत न करने, किसान सम्मान निधि, आयुष्मान कार्ड, जलभराव आदि से संबंधित शिकायतें प्राप्त हुई। जिस पर जिलाधिकारी ने प्राप्त शिकायतो का संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्रेषित करते हुए मौके का स्थलीय निरीक्षण करने के उपरान्त गुणवत्तापूर्ण ढंग से शिकायत का निस्तारण करने के निर्देश दिए। सडकों की मरम्मत का कार्य सात दिवस में पूर्ण न होने पर संबंधित के विरूद्व एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए। जलभराव की समस्या के संबंध में जिलाधिकारी ने स्वयं स्थलीय निरीक्षण किया जहा पर जलभराव होने पर खण्ड विकास अधिकारी तथा जिला पंचायत राज अधिकारी को जल भराव की समस्या का तत्काल समाधान कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि चौपाल के आयोजन का मुख्य उद्देश्य भारत सरकार तथा राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित लाभार्थियों से सीधे वार्ता करने एवं छूटे हुए पात्र व्यक्तियों को संचालित योजनाओं का लाभ दिलाया जाना है साथ ही उनकी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर कराया जाना है। जिलाधिकारी ने समस्त विभागीय अधिकारियों को शासन द्वारा संचालित विभिन्न लाभपरक योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार करने तथा पात्र व्यक्तियों को प्राथमिकता के आधार पर लाभान्वित करने के निर्देश दिए। शासन द्वारा संचालित योजनाओं का बेहतर लाभ ग्रामीण जनता को उपलब्ध कराने हेतु संचालित योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार करने एवं लोगों को जानकारी मुहैया कराने के निर्देश दिए। उन्होंने चौपाल में उपस्थित लोगों से शासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ प्राप्त करने का आवाहन किया।