Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » वेतन ना मिलने पर सफाई कर्मचारी ने जिलाधिकारी से लगाई गुहार

वेतन ना मिलने पर सफाई कर्मचारी ने जिलाधिकारी से लगाई गुहार

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। ग्राम पंचायत में तैनात एक सफाई कर्मचारी ने दो माह से वेतन ना मिलने पर जिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र सौंपा है। सफाई कर्मचारी रवी कुमार जाटव ने जिलाधिकारी को लिखे शिकायती पत्र में कहा है कि मेरी वर्तमान में तैनाती ग्राम पंचायत नगला सिंघ व राजस्वग्राम नगला मेवा जिला पंचायत राज विभाग में सफाई कर्मी के पद पर है। प्रतिदिन पंचायत रोस्टर के हिसाब से गांव एवं सरकारी भवनों में नियमित सफाई का कार्य किया जाता है। लेकिन गांव के प्रधान एवं ग्राम पंचायत सचिव के द्वारा उन्हे गांव में सफाई कार्य ना कराकर, अपने आवास पर अपने निजी कार्यो के लिये लगाये रहते है। साथ ही बताया कि दो माह से प्रधान एवं सचिव के द्वारा उनके वेतन प्रमाण पत्र पर भी हस्ताक्षर नहीं कर रहे है। जिससे मेरे परिवार का लालन-पालन में भी परेशानी आ रही है। जिसकी शिकायत मेरे द्वारा जिला पंचायत अधिकारी से भी की गई। लेकिन उन्होंने भी मेरी शिकायत पर ध्यान नहीं दिया। सफाई कर्मचारी ने जिलाधिकारी से दो माह का वेतन दिलाने की मांग की है।