Sunday, May 18, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » उत्तर पुलिस ने पैरा मिलिक्ट्री फोर्स के साथ किया फ्लैंग मार्च

उत्तर पुलिस ने पैरा मिलिक्ट्री फोर्स के साथ किया फ्लैंग मार्च

फिरोजाबाद: जन सामना संवाददाता। रविवार को एसएसपी सौरभ दीक्षित के निर्देशन एवं एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्र के नेतृत्व आगामी लोकसभा चुनाव एवं त्यौहारो को दृष्टिगत रखते हुए थाना उत्तर पुलिस ने पैरा मिलिक्ट्री फोर्स के साथ थाना क्षेत्र के समस्त क्रिटिकल पोलिंग केंद्र, संवेदनशील क्षेत्रों एवं सर्राफा बाजार में फ्लैग मार्च कर लोगों को सुरक्षा का एहसास कराया। थाना प्रभारी उत्तर वैभव सिंह ने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि किसी भी तरह की भ्रामक खबर शेयर न करें, जिससे किसी भी धर्म की भावनाओं को ठेस पहुँचे। फिरोजाबाद पुलिस आपकी सुरक्षा के हर समय तैयार है। किसी भी प्रकार की कोई समस्या या असुविधा होने पर तत्काल डायल-112 या सम्बन्धित थाना व चौकी पर सूचना देने का कष्ट करे। फिरोजाबाद पुलिस द्वारा आपकी हर सम्भव मदद की जायेगी।