फिरोजाबाद: जन सामना संवाददाता। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नेतृत्व में गांधी पार्क मैदान में अलग-अलग 11 श्रेणियों के मिलनों का संगम हुआ। जिसमें 130 स्वयंसेवकों ने शिरक्त की।
रविवार को गांधी पार्क के मैदान में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा शिक्षक, चिकित्सक, अधिवक्ता, स्कूल संचालक, पत्रकार आदि 11 श्रेणियों के मिलनों का संगम हुआ। इस अवसर पर अलग-अलग श्रेणियों से समाज के गणमान्य लोग सम्मिलित हुए। जिन्होंने अलग-अलग भगवा ध्वज के बैनर तले शाखा के नित्य कार्यक्रम जैसे विविध प्रकार के खेल, योग, व्यायाम, समता आदि कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ब्रज प्रांत के शारीरिक प्रमुख जितेंद्र जी ने शारीरिक का महत्व बताया तथा संगठन द्वारा चलाए जा रहे इन मिलन के महत्व पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से महानगर संघचालक प्रदीप गुप्ता, महानगर कार्यवाह गौरव, सह कार्यवाह रामकुमार, अभिषेक, महानगर प्रचार प्रमुख ललित मोहन सक्सेना, विभाग से शारीरिक प्रमुख मुकेश गुप्ता, महानगर शारीरिक प्रमुख भगवान, सेवा प्रमुख सत्यम सहित समाज के सभी गणमान्य चिकित्सक, अधिवक्ता, शिक्षक, स्कूल संचालक, पत्रकार सहित अन्य श्रेणी के सैकड़ों व्यक्ति उपस्थित रहे।