Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » तीन से छह साल तक के बच्चों को पढायेंगी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता

तीन से छह साल तक के बच्चों को पढायेंगी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता

मथुरा: संवाददाता। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत बेसिक शिक्षा विभाग के साथ बाल विकास परियोजना को जोड़ते हुए प्री प्राइमरी के तीन वर्ष से छह वर्ष के बच्चों को आंगनबाड़ी कार्यकत्री पढ़ाने का काम करेंगी। शनिवार को बीआरसी गोवर्धन पर प्री प्राइमरी से संबंधित आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के 52 सप्ताह के कैलेंडर पर आधारित तीन दिवसीय कार्यशाला का समापन हुआ। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी बुद्धसेन सिंह द्वारा इस कार्यशाला के महत्व पर बात करते हुए सभी प्रशिक्षुओं को मन लगाकर बच्चां के साथ जुड़ने पर जोर दिया। कार्य शाला का निर्देशन मास्टर ट्रेनर नरेंद्र तिवारी के निर्देशन में रूपेश चौधरी एवं कृष्णवीर के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम के तहत केंद्र पर आने वाले बच्चों को किताबों का एक एक सेट दिया जाएगा। कुल 41 केंद्रों क आंगनबाड़ी प्रशिक्षण में मौजूद रही।
अंतिम दिन प्रमुख रूप से कार्यशाला में मीरा वर्मा, गीता चौधरी, पुष्पा देवी, कमला देवी, सुलेखा शर्मा, शकुन्तला देवी, हेमलता, नीलम, विमलेश, राजकुमारी, सुनीता चौधरी आदि उपस्थित थी।