मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। होली से पहले देशी शराब की मांग बढ़ जाती है। होली के त्योहार पर और इससे के बाद लोकसभा चुनावों के लिए शराब माफिया ने पूरी तैयारी की है। वहीं आवकारी विभाग विभाग ने पुलिस महकमे के साथ मिल कर शराब माफिया की कमर तोडने के लिए कार्यवाही शुरू कर दी है। आबकारी विभाग, थाना सदर बाजार व स्वाट टीम ने संयुक्त कार्यवाही की। जिला आबकारी अधिकारी कुमार प्रभात चंद्र ने बताया कि शनिवार को थाना सदरबाजार के औरंगाबाद में शक्तिधाम कॉलोनी में एक बंद पड़े मकान में अवैध रूप से छिपा कर रखी गई स्प्रिट (अपमिश्रित शराब) की सूचना पर दविश दी गई। जांच की कार्यवाही कर मकान कअंदर से प्लास्टिक के कुल 64 छोटे व बड़े ड्रामों में अवैध रूप से संचित की गई कुल 3130 लीटर स्प्रिट को बरामद करते हुए मौके से दो अभियुक्तों चुन्नू चौधरी पुत्र ओमवीर सिंह निवासी दामोदरपुरा शांतिनगर मथुरा व अमित कुमार उर्फ टिंकू पुत्र प्रीतम सिंह निवासी गजू थाना राया को गिरफ्तार किया गया। पकडी गई शराब की अनुमानित कीमत करीब आठ लाख रूपये है। जांच के दौरान अभियुक्त जगन्नाथ पहलवान निवासी दौलतपुर भरतपुर राजस्थान, जगन्नाथ का चचेरा भाई का नाम भी प्रकाश में आया है।
अभियुक्त जगन्नाथ एवं भोला के विरुद्ध भी विधिक कार्यवाही की जा रही हैं। पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास है व पूर्व से अवैध शराब के कारोबार में लिप्त रहे हैं। प्रभारी निरीक्षक छोटेलाल थाना सदर बाजार, आबकारी निरीक्षक निहान्त यादव आबकारी, उप निरीक्षक अभय कुमार शर्मा प्रभारी स्वाट टीम मथुरा आदि कार्यवाही करने वाली टीम में शामिल थे।