Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » भगवान श्री कृष्ण की लड़ाई में पूर्ण समर्थनः शंकराचार्य अभिमुक्तेश्वरानंद

भगवान श्री कृष्ण की लड़ाई में पूर्ण समर्थनः शंकराचार्य अभिमुक्तेश्वरानंद

मथुरा। गोवर्धन परिक्रमा मार्ग में बद्री पीठ के शंकराचार्य अभिमुक्तेश्वरानंद जी महाराज का आगमन हुआ। वह गौ माता को राष्ट्रमाता घोषित करने के लिए गिरिराज जी की परिक्रमा देते हुए नंगे पैर दिल्ली तक की पदयात्रा कर रहे हैं इस अवसर पर प्रखर हिंदूवादी नेता एवं श्री कृष्ण जन्मभूमि ईदगाह मामले के मुख्य हिंदू पक्षकार दिनेश शर्मा ने अपने साथियों के साथ यात्रा में भाग लेते हुए शंकराचार्य अभिमुक्तेश्वरानंद का भव्य स्वागत किया एवं श्री कृष्ण जन्मभूमि ईदगाह मामले के सभी पहलुओं पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि किस प्रकार मुस्लिम पक्ष न्यायालय को गुमराह कर सर्वे नहीं होने दे रहा क्योंकि उनके पास कोई सबूत मौजूद नहीं है वह पूजा अधिनियम कानून 1991 का जिक्र कर न्याय प्रक्रिया में बाधा डाल रहे हैं यदि सर्वे हो जाएगा तो दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा। शंकराचार्य अभिमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा कि आपकी त्याग तपस्या व्यर्थ नहीं जाएगी आप जैसा कृष्ण भक्त होना गौरव की बात है उन्होंने पूर्ण समर्थन देते हुए विशेष चर्चा के लिए होली बाद समय दिया है। उन्होंने कहा कि राम मंदिर की लड़ाई हम लोगों ने लड़ी कृष्ण की लड़ाई भी हम आपके साथ लड़ेंगे। इस अवसर पर राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पाठक, अश्विनी शर्मा, ठाकुर नरेश सिंह, चेयरमैन प्रतिनिधि मनीष लंबरदार, राष्ट्रीय सचिव नीटू ठाकुर सुखराम, अमन कौशिक, जयराम शर्मा, श्रीमती डॉ जमुना शर्मा, रिचा शर्मा आदि उपस्थित थे।