मथुरा: संवाददाता। रंगभरनी एकादशी और होली को लेकर नगर निगम व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने में जुटा गया है। वृन्दावन जोन कार्यालय में नगर आयुक्त शशांक चौधरी ने नगर निगम अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ एक आवश्यक बैठक की गई। बैठक में नगर आयुक्त ने आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण परिक्रमा मार्ग का एक रुट मैप तैयार किया जाए जिसमें सप्त देवालयों तथा परिक्रमा मार्ग एवं छटीकरा तथा मथुरा वृन्दावन मार्ग से प्रवेश करने वाले पोइन्टों को चिन्हित करते हुये प्रत्येक पोइन्ट पर एक प्रभारी अधिकारी नामित करते हुए ड्यूटी लगाई जाए। प्रभारी अधिकारी संबंधित अधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुए पेयजल, सफाई आदि की व्यवस्था तीर्थ यात्रियों, परिक्रमार्थियों की सुविधार्थ मुहिया कराया जाएं। रंगभरनी एकादशी एवं होली को दृष्टिगत रखते हुये नगर निगम के वृन्दावन जोनल कार्यालय में एक कन्ट्रोल रुम स्थापित किया जा रहा है। रंगभरनी एकादशी पर परिक्रमा मार्ग में चार स्थानों पर स्टाल लगाकर श्रद्धालुओं, परिक्रमाथियो को गुलाल वितरण की व्यवस्था की जाए। सौ फुटा रोड के सामने वृन्दावन मथुरा मार्ग पर विशेष कार्यक्रम आयोजित करते हुए पंडाल लगाकर श्रद्धालुओं को निशुल्क पेठा, संतरा, बेर व पानी बोतल एवं गुलाल वितरण का कार्य किया जाना है। सम्पूर्ण परिक्रमा मार्ग में, ठा. बांके बिहारी मन्दिर एवं वृन्दावन के प्रवेश मार्गाे पर वैरियर व बैरिकेडिंग का कार्य किया जाय तथा सम्पूर्ण परिक्रमा मार्ग, प्रमुख मंदिरों को जाने वाले मार्ग एवं मुख्य मार्गाे पर रोड मरम्मत, पैच मरम्मत का कार्य तत्काल किया जाये।
बैठक में अपर नगर आयुक्त श्रीचन्द प्रकाश पाठक, सहायक नगर आयुक्त अनुज कौशिक, अधिशासी अभियन्ता जल श्रीराम कैलाश आदि उपस्थित रहे।