मथुरा। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा मिलावट खोरी को रोकने के लिए गोवर्धन कस्बा से मिल रहे मिलावट की खबर पर सहायक आयुक्त डॉक्टर गौरी शंकर के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम द्वारा सौंख अड्डा गोवर्धन स्थित गोयल उत्तम डेरी प्लांट पर छापा मारा गया। डेयरी प्लांट का निरीक्षण करने के दौरान परिसर में काफी मात्रा में विभिन्न ब्रांडों की एक्सपायरी डेट के आइसक्रीम बरामद किए जिन्हें मौके पर नष्ट कर दिया। साथ ही संदेह होने पर दूध, पनीर तथा मावा का एक एक नमूना जांच हेतु संग्रहित किया गया है। डेयरी संचालक द्वारा मौके पर मानक अनुसार डेयरी प्लांट का लाइसेंस प्रस्तुत न करने के कारण डेयरी प्लांट को बंद करने के निर्देश दिए। कार्रवाई के दौरान देवराज सिंह, एस एस निरंजन, अरुण कुमार, दलवीर सिंह खाद्य सुरक्षा अधिकारी तथा खाद्य सहायक ताराचंद धारिया उपस्थित रहे।