फिरोजाबाद। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस और जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। गुरुवार को डीएम और एसएसपी ने चुनाव की तैयारियों को लेकर जिला मुख्यालय पर वार्ता की। जहां डीएम और एसएसपी ने निर्विघ्न तरीके से चुनाव संपन्न कराने की रणनीति से मीडिया को अवगत कराया। डीएम रमेश रंजन ने कहा कि चुनाव के लिए जनपद को 188 सेक्टर और 28 जोन में बांटा गया है। चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिए 32 नोडल अधिकारियों को लगाया गया है। क्रिटिकल बूथों का चिन्हांकन कर लिया गया है। सभी राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ उनकी बैठक हो चुकी हैं। गड़बड़ी करने वालों को भी चिन्हित कर लिया गया है। एसएसपी सौरभ दीक्षित ने बताया कि चुनाव कराने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस फोर्स लगाया जाएगा। उन्होंने मतदाताओं से निष्पक्ष और निडर होकर बिना किसी के दबाव व प्रलोभन में आए मतदान करने की अपील की। एसएसपी ने बताया कि अभी तक 2032 लोगों को पाबंद किया गया है। 216 के विरुद्ध गुंडा एक्ट की कार्रवाई की गई है। इसमें से 23 को जिला बदर किया गया है। 32 के विरुद्ध गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है। अपराधियों की 13 करोड़ की संपत्ति कुर्क की जा चुकी है। एडीएम अभिषेक कुमार ने सात मई को होने वाले मतदान को लेकर जानकारी दी। इस मौके पर सीडीओ दीक्षा जैन, एसडीएम विकल्प समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।