Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » होली मिलन समारोह में ब्राह्मणों को एकजुट रहने का दिया संदेश

होली मिलन समारोह में ब्राह्मणों को एकजुट रहने का दिया संदेश

फिरोजाबाद। ब्राह्मण स्वाभिमान रक्षा समिति द्वारा नगला बरी स्थित वंशिका प्लाजा पर होली मिलन समारोह के साथ ही मतदाता जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन वरिष्ठ अधिवक्ता शिवकुमार शर्मा की अध्यक्षता में किया गया। संगोष्ठी में आने वाले चुनाव में ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की गई। कार्यक्रम के आयोजक उमाकांत पचौरी एडवोकेट ने कहा कि ब्राह्मण भगवान परशुराम के वंशज हैं वह अपनी बुद्धि व विवेक से राजनीति में व सामाजिक क्षेत्र में अपना सर्वोच्च स्थान बनाए हुए है। इतिहास गवाह है कि बिना ब्राह्मणों के सहयोग के कोई भी राजनीतिक दल सत्ता प्राप्त नहीं कर सका है। हमें आने वाले लोकसभा चुनावों में एक जुटता का परिचय देते हुए अपनी संगठन शक्ति का एहसास कराना होगा। कार्यक्रम में समाज के लोगों को जिले की ब्रांड एंबेसडर डॉ संध्या द्विवेदी व पूर्व ब्रांड एंबेसडर कल्पना राजोरिया ने सभी को मतदान करने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर कवि यशपाल यश, प्रोफेसर एबी चौबे व विष्णु शर्मा ने अपनी कविताओं के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया। मंचासीन अतिथि अनूप चंद जैन एडवोकेट व पं. सीताराम शर्मा ने सभी को होली की शुभकामनाएं देते हुए ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की। शपथ ग्रहण के पश्चात राधा कृष्ण के स्वरूपों संग समाज के महिला व पुरुषों ने फूलों की होली खेली। दिनेश वशिष्ठ व मुकेश शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया। मेडिसिटी हॉस्पिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर नितिन अग्रवाल व अमित जैन ने सभी आगुंतको को पीत पटिक्का पहनाकर व कैलेंडर देकर सम्मानित किया। इस दौरान द्विजेंद्र मोहन शर्मा, राकेश शर्मा, पूर्व पालिका अध्यक्ष सरोज शर्मा, रमाकांत उपाध्याय, तरुण उपाध्याय, रवि शर्मा, सुनील वशिष्ठ, मुकेश मणिकांचन, सुनील शर्मा, योगेंद्र मोहन शर्मा, ब्रह्मस्वरुप शर्मा एडवोकेट, डॉक्टर उग्रसेन पांडे, अरुण पालीवाल, सुरेंद्र नागर, अरुण शर्मा, रविंद्रलाल तिवारी, कौशल उपाध्याय, हरिओम वर्मा, प्रमोद राजोरिया आदि मौजूद रहे।