Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बिना उचित कारण अलार्म चेन खीचने वालो से 835165 रुपये जुर्माना वसूला

बिना उचित कारण अलार्म चेन खीचने वालो से 835165 रुपये जुर्माना वसूला

मथुरा, श्याम बिहारी भार्गव। मंडल रेल प्रबंधक आगरा तेज प्रकाश अग्रवाल के दिशा निर्देशन व वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त अनुभव जैन के निर्देशन में आगरा मंडल में इस वितीय वर्ष 2023-2024 में बिना उचित कारण अलार्म चेन खीचने वालों के विरुद्ध 2266 लोंगो पर कार्यवाही करके 835165 रूपये जुर्माना वसूला गया द्यआगरा मण्डल सभी रेल उपयोगकर्ताओं के लिए बेहतर यात्री सुविधाओं को उपलब्ध कराने के क्षेत्र में निरंतर प्रयासरत है। इन्ही प्रयासों के क्रम में आगरा मण्डल के वाणिज्य विभाग एवं रेलवे सुरक्षा बल द्वारा बिना उचित कारण के अलार्म चेन खीचने वालों के विरुद्ध निरंतर सघन चेकिंग अभियान चलाये जा रहे है। जिसमे आगरा छावनी रेलवे स्टेशन पर 647 लोंगो पर कार्यवाही कर 90830 रु, मथुरा जंक्शन स्टेशन पर 1347 लोगों पर कार्यवाही कर 576140 रु, धौलपुर स्टेशन पर 120 लोंगो पर कार्यवाही कर 67700 रु का जुर्माना वसूला गया।
रेल प्रशासन अपने सम्मानित यात्रियों सेअपील की है कि बिना उचित एवं प्रर्याप्त कारण के चेन पुलिंग न करें ,ऐसा करना दंडनीय अपराध है। उक्त कृत्य से आपके साथी यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।