मथुरा: संवाददाता। छाता में हेल्पेज इंडिया द्वारा विश्व स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य में मेरा स्वास्थ्य मेरा अधिकार के तहत रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। किसान कल्याण केंद्र, छाता में स्वास्थ्य परीक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। छाता कस्बे के अलावा अन्य गांवों से पहुंचे जनसमूह ने अधिक से अधिक संख्या में हेल्पेज इंडिया की मोबाइल वैन पर आकर दवा लेने के लिए आए, कार्यक्रम अधिकारी आभा ने कहा कि हमारा स्वास्थ्य हमारा अधिकार है कार्यक्रम का प्रारंभ स्वास्थ्य परीक्षण करके किया गया।
जनरल फिजिशियन डॉक्टर जयप्रकाश गोयल ने कहा कि प्रत्येक रोगी जिसको पांच साल से डायबिटीज अथवा ब्लड प्रेशर की शिकायत है, उसे नियमित रूप से आंखों, लिवर, किडनी एवं हृदय आदि जांच कराते रहना चाहिए।
इस अवसर पर हरेंद्र सिंह ने सभी का पंजीकरण किया। कोई छत के महिपाल बाबा ने बताया आपकी हेल्पज इंडिया के यह बहुत सराहनी है कार्य है, जिनके बूढ़े माता का कोई सहारा नहीं है, उनका यह संस्थान सहारा बना है उसके लिए हम बहुत-बहुत धन्यवाद देते हैं।