Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » छापा के नाम पर व्यापारियों का उत्पीड़न बंद नहीं हुआ, तो व्यापार मंडल करेंगा आंदोलनः प्रशांत माहेश्वरी

छापा के नाम पर व्यापारियों का उत्पीड़न बंद नहीं हुआ, तो व्यापार मंडल करेंगा आंदोलनः प्रशांत माहेश्वरी

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। सोमवार को भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल की एक बैठक अखिल गुप्ता के प्रतिष्ठान पर आयोजित हुई। बैठक में जीएसटी विभाग द्वारा व्यापारियों का अनावश्यक किये जा रहे उत्पीड़न की निंदा की गई।
युवा जिलाध्यक्ष प्रशांत माहेश्वरी ने कहा कि चुनाव के समय जीएसटी विभाग के अधिकारी शहर के व्यापारियों के साथ बसूली एवं अमानवीय व्यवहार कर सरकार को बदनाम करने का काम कर रहे है। जिससे शहर का व्यापारी दहशत में है। व्यापार मंडल किसी भी व्यापारियों के साथ उत्पीड़न को सहन नहीं करेगा। व्यापारी के हितों की रक्षा करने के लिए व्यापार मंडल सदैव खड़ा हुआ है। साथ ही अगर जल्द छापे के नाम पर व्यापारियों का उत्पीड़न नहीं रोका गया, तो व्यापार मंडल आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा। बैठक में अखिल गुप्ता, भरत गोयल, गोविंद वार्ष्णेय, मक्खन यादव, आशीष गुप्ता, राजा गुप्ता, अमित गुप्ता, अनिल यादव आदि व्यापारी मौजूद रहे।