Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » छात्राओं ने वोटरों से सात मई को मतदान करने की अपील

छात्राओं ने वोटरों से सात मई को मतदान करने की अपील

फिरोजाबाद। महात्मा गांधी बालिका पीजी कॉलेज में मतदाता जागरूक कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें छात्राओं ने हाथों में मतदाता जागरूकता संबंधी स्लोगन लेकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया। साथ ही मतदाताओं से सात मई को वोट देने की अपील की। राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी व स्वीप की ब्रांड एंबेस्डर डॉ संध्या द्विवेदी और डा प्रिया सिंह के सानिध्य में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्राओं ने लोगों से मतदान वाले दिन सात मई को अपने-अपने घरों से निकलकर वोट देने की अपील की। इस अवसर पर डा संध्या द्विवेदी ने कहा कि आने वाले चुनाव लोकतंत्र का महापर्व हैं। शासन का चयन कर देश को मजबूत तथा प्रतिनिधित्व पूर्ण जनाधिकार प्रदान करना, देश के नागरिक होने के नाते हम सब की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। मतदान की शक्ति को जानो, इसकी शक्ति को पहचानो, भारत भाग्य विधाता है, मतदाता इसका निर्माता है आदि स्लोगन के माध्यम से जोश पूर्ण नारे लगाए। इसके बाद छात्राओं को मतदान संबंधी शपथ दिलाई गई। इस दौरान असिस्टेंट प्रो. डा निशा, दीपांशी, कीर्ति, अरुणा, मोहन, रामवीर, राधे आदि मौजूद रहे।