रायबरेली। सावन मेले में आने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ की सुरक्षा व्यवस्था और कावड़ यात्रियों की सुविधा के दृष्टिगत जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने पुलिस अधीक्षक अभिषेक कुमार अग्रवाल के साथ जिले भर के प्रसिद्ध मंदिरों और प्रमुख गंगा घाटों का निरीक्षण कर रही हैं। इसी क्रम में आज डीएम एसपी ने लालगंज स्थित बाल्हेश्वर मंदिर और गेगासो घाट का निरीक्षण किया। यहां पर उन्होंने सावन मेले के अवसर पर आने वाली भीड़ की वजह से होने वाली अव्यवस्था को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षा बलों को तैनात करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि सभी मंदिरों की साफ-सफाई समय से करा ली जाए। साथ ही लोगों के जलपान की भी व्यवस्था कराई जाए। कावड़ यात्रियों की सुविधा के लिए उन्होंने निर्देश दिए कि जिन भी मार्गाे को यात्रा के लिए चयनित किया गया है। उनको गड्ढा मुक्त कर दिया जाए। मार्गाे में आने वाली नालियों की साफ-सफाई कर के कीटनाशक दवाओं का छिड़काव भी करा दिया जाए। मार्ग पर गंदगी न फैलाई जाए।
Home » मुख्य समाचार » आगामी श्रावण मास के दृष्टिगत सुरक्षा और सुविधा हेतु मंदिर और घाटों का डीएम-एसपी ने किया निरीक्षण