फिरोजाबाद। ऑपरेशन जागृति फेस-2 अभियान के अंतर्गत एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा, क्षेत्राधिकारी हिमांशु गौरव ने गौरीशंकर डिग्री कॉलेज में छात्र-छात्राओं एवं शिक्षिकाओं को ऑपरेशन जागृति के बारे में जागरूक किया।
उन्होंने छात्राओं को सोशल मीडिया पर सतर्कता से काम करने और किसी अनजान को अपनी जानकारी नहीं देने की बात कही। साथ ही महिलाओं के उनके अधिकारों के बारे में जागरूक किया। इस दौरान गौरीशंकर महाविद्यालय के प्रबंधक उमाशंकर मिश्रा, निर्देशक कृपाशंकर मिश्रा, रामनरेश कटारा, यूनीसेफ टीम, प्रभारी निरीक्षक रामगढ एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे। वहीं उसायनी स्थित राजरानी जू.हा. स्कूल में उपनिरीक्षक अलवीना पठान ने छात्र-छात्राओ को ऑपरेशन जागृति फेस 2 के तहत जागरूक किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य देवयानी भारद्वाज, भावितोन्मुख भारद्वाज, नरेन्द्र राना, अक्षत भारद्वाज, सुरजीत कुमार यादव, देवप्रकाश, मनीषा, ममता, शिवानी, शशी अरोडा, प्रकाश, देशराज आदि मौजूद रहे।