बागपत। एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण जन अभियान के अंतर्गत शासन द्वारा नामित वृक्षारोपण नामित नोडल अधिकारी के नेतृत्व में आज जनपद बागपत में वृक्षारोपण किया गया। जनपद को 16 लाख 4757 का लक्ष्य प्राप्त हुआ था जिसके सापेक्ष आज तक का 1601791 पौधारोपित करने का लक्ष्य था। जिसको 36 विभागों ने शत प्रतिशत कर दिया है। जिसके लिए 8 नर्सरींयों में 40 तरह के पौधों की प्रजातियां तैयार की गई थी जिसका लक्ष्य 36 विभागों को दिया गया था। सभी विभागों ने आज तत्परता के साथ अपने लक्ष्य के सापेक्ष पौधा रोपण किया। वन पेंशनर वन ट्री अभियान को जोड़ते हुए 49881 स्थान पर पौधारोपण किया गया।
वृक्षारोपण नोडल अधिकारी ने किसान इंटर कॉलेज मवीकला में आम का पौधा रोपित किया और उन्होंने पौधे को संरक्षित करने के लिए भी लोगों को प्रेरित किया।
जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने भी आम का पौधा रोपित किया और पौधे का संरक्षण करने के लिए आम जनमानस को जागरूक किया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी पंकज वर्मा, एसडीएम खेकड़ा ज्योति शर्मा, खंड विकास अधिकारी बाल गोविंद यादव, डीएफओ प्रचार प्रसार परवेज रुस्तम, वन क्षेत्र अधिकारी श्रवण कुमार, सुनेद्र कुमार सिंह, सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।