फिरोजाबाद। महिला कल्याण बाल एवं पुष्टाहार विकास मंत्री बेबीरानी मौर्य ने शंकरपुर घाट के वन ब्लॉक में जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में वृक्षारोपण कर अभियान का शुभारम्भ किया।
उन्होंने कहा कि जिस तरह धरती एक मां की तरह हम सभी का पालन करती है। ठीक उसी प्रकार हमें एक बेटे की तरह मां की सेवा के लिए पौधरोपण कर उनकी गोद को हरा भरा बनाना चाहिए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग परिसर में भी पौधरोपण किया। उन्होंने कहा कि एक पेड़ मां के नाम से चलाया जा रहा अभियान सराहनीय है। इसी तरह मां के नाम से प्रत्येक व्यक्ति को पौधे अवश्य लगाने चाहिए। जब पर्यावरण हरा-भरा होगा, तभी हमें पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन प्राप्त हो सकेगी। इस मौके पर विभिन्न विद्यालयों से आये बच्चों के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया। इस दौरान विधायक सदर मनीष असीजा, महापौर कामिनी राठौर, टूंडला विधायक प्रेमपाल धनगर, ब्लॉक प्रमुख कमलेश राजपूत, लक्ष्मी नारायण यादव, संध्या राजपूत, महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार, जिलाध्यक्ष उदय प्रताप सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित, मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन, नगर आयुक्त घनश्याम मीणा, डीएफओ विकास नायक, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ रामबदन राम, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कृति राज, एडीएम विषु राजा, एसपी सिटी, बीएसए आशीष पाण्डेय सहित जिले के सम्बन्धित अधिकारी आदि उपस्थित रहें।