कमल नैन नारंगः नई दिल्ली। जुलाई में इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) की बिक्री 1,78,948 इकाइयों को छू गई, जो इस वित्तीय वर्ष में सबसे अधिक मासिक बिक्री है। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के वाहन आंकड़ों के अनुसार, यह जून से 27.9 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है, जिसमें 1,39,905 इकाइयाँ बेची गईं। टोयोटा किर्लाेस्कर की घरेलू बिक्री जुलाई में अधिकतम पर; टाटा मोटर्स, जेएसडब्ल्यू एमजी ने गिरावट दर्ज की। किर्लाेस्कर मोटर ने जुलाई में मासिक थोक बिक्री में 31,656 इकाइयों की तुलना में 44 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की। टीकेएम ने गुरुवार को कहा कि उसने जुलाई में 31,656 इकाइयों का अपना अब तक का सबसे अच्छा मासिक थोक (डीलरों को प्रेषण) दर्ज करके अपनी बिक्री उपलब्धि से बेहतर प्रदर्शन किया है, जो कि 21,911 इकाइयों की तुलना में साल-दर-साल (वर्ष-दर-वर्ष) 44 प्रतिशत की बढ़ोतरी है (पिछले साल इसी महीने)। टीकेएम के बिक्री-सेवा-उपयोगी कार कारोबार के उपाध्यक्ष सबरी मनोहर ने कहा, ‘हमारे सभी मॉडलों की मांग हमेशा से ही उच्च स्तर पर रही है, खासकर एसयूवी और एमपीवी सेगमेंट में। इनोवा क्रिस्टा, इनोवा हाइक्रॉस, अर्बन क्रूजर हाइडर, रुमियन, टैसर, फॉर्च्यूनर, लेजेंडर, हिलक्स और एलसी 300 जैसे मॉडलों के साथ इन श्रेणियों में हमारी मजबूत उपस्थिति ग्राहकों को मजबूत विकल्प प्रदान करती है।’ टाटा मोटर्स के लिए जुलाई अच्छा नहीं रहा। कंपनी को पिछले महीने सालाना आधार पर 10.7 प्रतिशत की गिरावट का सामना करना पड़ा। चौंकाने वाली बात ये रही कंपनी को पैसेंजर, कमर्शियल और डोमेस्टिक सभी सेगमेंट में गिरावट का सामना करना पड़ा। पिछले महीने कंपनी ने कुल 71,996 यूनिट बेचीं। कंपनी ने इस तमाम आंकड़ों की जानकारी एक्सचेंज फाइलिंग के दौरान शेयर की। इतना ही नहीं, इलेक्ट्रिक फोर व्हीलर सेगमेंट में नंबर-1 रहने वाली टाटा मोटर्स को यहां भी 21 प्रतिशत की ईयरली डिग्रोथ मिली।