हाथरस। जिलाधिकारी राहुल पांडेय ने बागला संयुक्त जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण कर अस्पताल में भर्ती मरीजों से वार्ता कर स्वास्थ्य के बारे में जानकारी की। तथा आने वाले मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने और पायी गई खामियों को दुरस्त कराने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने आपातकालीन कक्ष, सीटी स्कैन कक्ष, पर्ची काउंटर, बाल रोग विभाग, ईएनटी कक्ष, एनपीपीसीडी कक्ष, वरिष्ठ परामर्शदाता कक्ष, दवा वितरण कक्ष, डेंगू वार्ड, एनआरसी कक्ष, महिला ओपीडी कक्ष, पैथोलोजी कक्ष, एसएनसीयू कक्ष, लेबर रूम, जच्चा बच्चा वार्ड, जनरल महिला, पुरुष वार्ड, सिजेरियन वार्ड, आयुष्मान वार्ड आदि वार्डाे का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने आपातकालीन कक्ष का निरीक्षण करने के साथ ही आपातकालीन कक्ष अधिक छोटा होने के संबंध में जानकारी की। जिस पर मुख्य चिकित्साधिकारी ने अवगत कराया कि आपातकालीन कक्ष निर्माण हेतु प्रस्ताव तैयार कर मुख्यालय को प्रेषित किया गया है। जिलाधिकारी ने औषधि संग्रह कक्ष का निरीक्षण किया जहां पर उन्होने दवा वितरण पंजिका एवं उपलब्ध दवाओं की समाप्ति तिथि का भी मिलान किया। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि अस्पताल में आने वाले मरीजों को जिला अस्पताल से ही दवा दी जाये, किसी भी हाल में मरीजों को बाहरी दवा न लिखी जाये। इसके पश्चात् उन्होंने महिला अस्पताल में ओ0पी0डी0 कक्ष, लेबर रूम, प्रसव कक्ष, एस0एन0सी0यू0 कक्ष का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होने कहा कि सभी अस्पताल के कर्मचारी अपनी यूनीफार्म में रहें तथा अपने नाम लिखे बैज अवश्य लगायें। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 मंजीत सिंह, सीएमएस आदि उपस्थित रहे।